Advertisement

जानिए नेट एग्जाम के असेस्मेंट का क्राइटिरिया

अगर आप नेट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मार्क्स के असेस्मेंट का क्राइटिरिया भी पता होना चाहिए. यहां आपको बता रहे हैं कि आपको किस पेपर में कम से कम कितने मार्क्स स्कोर करने होंगे.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

अगर आप नेट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मार्क्स के असेस्मेंट का क्राइटिरिया भी पता होना चाहिए. यहां आपको बता रहे हैं कि आपको किस पेपर में कम से कम कितने मार्क्स स्कोर करने होंगे.

आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई यूजीसी की तरफ से NET एग्जाम का आयोजन कर रहा है. नेट दिसंबर 2014 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए एप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है. नेट का एग्जाम 28 दिसंबर 2014 को होना है.

Advertisement

असेस्मेंट का क्राइटिरिया
स्टेप-1
कैंडिडेट को पेपर-1 पेपर-2 और पेपर-3 में अलग-अलग कम से कम इतने मार्क्स स्कोर करने होंगे.

कैटगरी

पेपर-I

पेपर-II

पेपर- III

जनरल

40

40

75

ओबीसी, एससी, एसटी

35

35

60


स्टेप-2
जो कैंडिडेट स्टेप-1 एग्जाम पास कर लेंगे उनके लिए एक मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. ये मैरिट लिस्ट सब्जैक्ट वाइस और कैटेगरी वाइस तीनो पेपर्स के एग्रीगेट मार्क्स पर आधारित होगी.

स्टेप-3
स्टेप-2 की मैरिट लिस्ट के अनुसार टॉप 15 पर्सेंट कैंडिडट को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाइड घोषित किया जाएगा.

स्टेप-4
जेआरएफ अवार्ड के लिए नेट क्वालिफाइड एग्जाम के कैंडिडेट्स में से एक अलग से मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. जो कैंडिडेट जेआरएफ के लिए क्वालिफाइ कर लेते हैं वो पोस्ट ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट और रिलेटिड सब्जेक्ट में रिसर्च कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement