Advertisement

विदेशी डिग्री दिलाने के नाम पर संस्थान नहीं कर सकेंगे फर्जीवाड़ा

भारतीय शिक्षा नीति ने शिक्षा के क्षेत्र में नई करवट ली है. यूजीसी ने नये नियम तय किये हैं जिनके बाद देश में पढ़ाई करके अब विदेशों के नामी शिक्षा संस्थानों से डिग्री लेना और भी आसान होगा.

Smriti Irani, Minister of Human Resource Development Smriti Irani, Minister of Human Resource Development

पढ़ाई करके अब विदेशों के नामी शिक्षा संस्थानों से डिग्री लेना और भी आसान होगा. जिसकी डिग्री भारत में ही मिलेगी लेकिन उस पर विदेशी संस्थान का नाम और लोगो भी चमचमाएगा.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के नये कदम से यह सब संभव हुआ है. भारतीय शिक्षा नीति ने शिक्षा के क्षेत्र में नई करवट ली है. यूजीसी ने नये नियम तय किये हैं, उन्हें सरकार ने भी मंजूर कर लिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने यूजीसी चेयरमैन की मौजूदगी में यूजीसी के नये रेगुलेशन की जानकारी दी.

Advertisement

ये हैं नए नियम:
1. इसके तहत भारतीय शिक्षा संस्थान विदेशी संस्थानों के साथ एमओयू साइन कर सुविधाओं का आदान प्रदान तय कर सकेंगे. हां, इस नये रेगुलेशन के तहत होने वाले एमओयू का मतलब ये कतई नहीं लगाया जाय कि विदेशी शिक्षा संस्थानों को भारत में अपनी फ्रेंचाइजी या शाखा खोलने की अनुमति मिल गई है.

2. अंडर ग्रेजुएट के प्रोग्राम में छात्र को दो सेमेस्‍टर की पढ़ाई विदेशों में स्थित संस्थान में जाकर करनी होगी. पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए ये शर्त एक सेमेस्टर की है. अब विदेशों में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 दिनों में पूरी हो जाएगी और दाखिला 60 दिनों में. यानी दो महीने की अवधि में कोई भी योग्य छात्र अपनी पसंद के विदेशी शिक्षा संस्थान में दाखिला पा सकता है.

Advertisement

3. यूजीसी के चेयरमैन के मुताबिक संस्थान कंपनी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर भारतीय संस्थान विदेशी संस्थानों, यूनिवर्सिटीज के साथ एमओयू साइन कर सकते हैं.

अब यूजीसी के नये नियमों के मुताबिक देश के संस्थानों को विदेशी संस्थानों की डिग्री की मान्यता को कानूनी जामा पहना दिया गया है. लिहाजा विदेशी डिग्री दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले संस्थानों की अब खैर नहीं. अब तमाम संस्थानों को यूजीसी से एफिलिएशन लेकर विदेशी शिक्षा संस्थानों के साथ कोलेबरेशन करना आसान हो गया है.

यूजीसी के नये नियमों और मानदंडों के मुताबिक अब तक विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़ा रहे दुनिया के मशहूर 600 शिक्षा शास्त्रियों में से के साथ कई संस्थानों ने करार भी कर लिया है. ये हस्तियां भारतीय शिक्षा संस्थानों में आकर छात्रों को पढ़ाएंगी. इनमें कैंब्रिंज, येल, जॉर्जिया, कैलिफोर्नियां, बार्कले, पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के अलावा हार्वर्ड तक के स्‍कॉलर शामिल हैं. ये सभी अलग-अलग विषयों पर अपनी सेवा अलग अलग संस्थानों में देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement