Advertisement

यूजीसी ने ब्लैकलिस्ट यूनिवर्सिटी को दी क्लीनचिट

2009 की सरकारी रिपोर्ट में 44 डीम्ड यूनिवर्सिटीज को ब्लैकलिस्ट करार देने को लेकर जो विवाद चल रहा था उसमें एक नया मोड़ आ गया है. यूजीसी ने सोमवार को एक नई रिपोर्ट पेश करते हुए 44 में से 34 यूनिवर्सिटीज को क्लीनचिट दे दी है.

UGC logo UGC logo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

2009 की सरकारी रिपोर्ट में 44 डीम्ड यूनिवर्सिटीज को ब्लैकलिस्ट करार देने को लेकर जो विवाद चल रहा था उसमें एक नया मोड़ आ गया है. यूजीसी ने सोमवार को एक नई रिपोर्ट पेश करते हुए 44 में से 34 यूनिवर्सिटीज को क्लीनचिट दे दी है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक सात-आठ यूनिवर्सिटी को अभी भी ब्लैकलिस्ट किया गया है. इस रिपोर्ट के लिए चार सदस्यों की कमेटी का गठन हुआ था जिसका नेतृत्व यूजीसी के चेयरमैन एच देवराज कर रहे थे.

Advertisement

देवराज के मुताबिक कुल 44 में से सात- आठ यूनिवर्सिटीज ही ऐसे हैं जो यूजीसी द्वारा जारी किए गए मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन यूनिवर्सिटीज को अधिसूचना रद्द करने से पहले मानव संसाधन और विकास मंत्रालय से कारण बताओ नोटिस मिल सकता है.

गौरतलब है कि नई रिपोर्ट कमिशन ने स्वीकार कर ली है और इसे सुनवाई से पहले यानी कि 30 सितंबर तक सुप्रीम कोर्ट को सौंपा जा सकता है. इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि ब्लैकलिस्ट में शामिल यूनिवर्सिटीज को सफाई पेश करने के लिए एक काफी समय मिल गया है क्योंकि उनकी अधिसूचना तुरंत रद्द नहीं की जाएगी.

इसके अलावा दो डीम्ड यूनिवर्सिटी कोर्ट में जाकर यूजीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है. दोनों यूनिवर्सिटी का कहना है कि यूजीसी ने उनकी यूनिवर्सिटी की जांच तय मानकों पर नहीं की है और रिपोर्ट पेश कर दी है.

Advertisement

आपको बता दें कि यूजीसी की नई रिपोर्ट के मुताबिक जो यूनिवर्सिटी ब्लैकलिस्ट हैं उनमें भारत इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, विनायका मिशन रिसर्च फाउंडेशन , एकेडमी ऑफ मैरीटाइम एजुकेशन एंड ट्रेनिंग तमिलनाडु, महर्षि मातकंडेश्वर यूनिवर्सिटी हरियाणा, इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्‍ड स्टडीज इन एजुकेशन राजस्थान, जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ, पोन्नायाह रामाजयम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तमिलनाडु शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement