Advertisement

देश में संस्‍कृत को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी की नई पहल

देश में संस्कृत शिक्षा एवं शिक्षण को बढ़ावा देने की पहल के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने संस्कृत से जुड़े शिक्षकों का डाटाबैंक तैयार करने का प्रस्ताव किया है.

UGC logo UGC logo

देश में संस्कृत शिक्षा और शिक्षण को बढ़ावा देने की पहल के तहत यूनिव‍र्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने संस्कृत से जुड़े शिक्षकों का डाटाबैंक तैयार करने का प्रस्ताव किया है और विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं से इस बारे में जानकारी प्रदान करने को कहा है.

यूजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने इस संबंध में देश के 126 विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि यूजीसी देश में संस्कृत की शिक्षा को अधिक विकास एवं उसे बढ़ावा देने के लिए एक योजना तैयार करने की प्रक्रिया में है.

Advertisement

इस पहल के तहत आयोग संस्कृत की शिक्षा में लगे शिक्षकों का डाटा तैयार करने के लिए विश्वविद्यालयों के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है. इसमें कहा गया है, इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे संस्थान में संस्कृत पढ़ाने वाले शिक्षकों का ब्यौरा प्रदान करने का अाग्रह करता हूं, ताकि उन्हें प्रस्तावित डाटाबैंक में शामिल किया जा सके.

आयोग के अध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक वेबपोर्टल भारतवाणी पेश किया है जिसका मकसद भारत में सभी भाषाओं के बारे में जानकारी साझा करना है. मैसूर स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ इंडियन लैंग्वेज (सीआईआईएल) को इस पहल का प्रबंधन करने का दायित्व सौंपा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement