Advertisement

आयुष्मान की बाला से क्लैश पर उजड़ा चमन के मेकर्स नाराज, बोले- ये अनैतिक

कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि एक ही विषय पर बन रही बाला और उजड़ा चमन का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो सकता है. वहीं इन दोनों का क्लैश लगभग होने ही वाला था, लेकिन अब लगता है कि प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने अपना अलग रास्ता ढूंढ निकाला है.

सनी सिंह और आयुष्मान खुराना सनी सिंह और आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म की बाला की चर्चा काफी समय से हो रही है. एक यंग लड़के के उम्र से पहले ही गंजेपन का शिकार हो जाने की ये कहानी देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी विषय पर एक और फिल्म बनी रही है, जिसका नाम है उजड़ा चमन. सोनू के टीटू की स्वीटी के एक्टर सनी सिंह, फिल्म उजड़ा चमन में लीड रोल निभा रहे हैं.

Advertisement

कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि एक ही विषय पर बन रही इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो सकता है. आख‍िरकार बाला का ट्रेलर आने के बाद ये तय भी हो गया. दोनों फिल्में बैक टू बैक आने जा रही हैं. आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला का ट्रेलर 10 अक्टूबर को रिलीज किया गया, जो कि काफी मजेदार है. इस फिल्म की रिलीज डेट 7 नवंबर तय की गई है. वहीं कुछ दिनों पहले आए सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन के ट्रेलर में आप उस फिल्म की रिलीज डेट 8 नवंबर देख सकते हैं. जी हां, दिनेश विजान ने फिल्म का क्लैश उजड़ा चमन से होने जा रहा है.

लेकिन इन दोनों फिल्मों के बीच टक्कर सिर्फ बड़े पर्दे तक ही सीमित नहीं है. फिल्म उजड़ा चमन के प्रोड्यूसर कुमार मंगत, दिनेश विजान की इस बात से काफी खफा हैं. स्पॉटबॉय की खबर की माने तो कुमार ने क्लैश के बारे में कहा, 'मैडॉक्स फिल्म्स (दिनेश की प्रोडक्शन कंपनी) का हमारी फिल्म से क्लैश करना एकदम गलत और अनैतिक है. हम हमेशा से ही 8 नवंबर को अपनी फिल्म लेकर आने वाले थे. लेकिन अब हम कर ही क्या सकते हैं. उन्हें आने दीजिए. मुझे भरोसा है कि हमारी फिल्म अच्छी है.'

Advertisement

जहां एक तरफ उजड़ा चमन के मेकर्स दिनेश विजान से नाराज हैं वहीं प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने आयुष्मान की फिल्म को रास्ता देने के लिए अपनी फिल्म मरजावां को पोस्टपोन कर दिया है.

अब उजड़ा चमन और बाला में से कौन-सी फिल्म को जनता चुनती है, ये देखने वाली बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement