Advertisement

उज्ज्वला योजना में राहत, बड़े सिलेंडर की जगह मिलेंगे 2 छोटे सिलेंडर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस हासिल करने वालों में बड़ी संख्या में लोग रीफिलिंग ही नहीं करा रहे, इसके लिए अब उन्हें थोड़ा राहत दी गई है. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो अपने सिलेंडर की रीफिलिंग नहीं करा रहे.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) का लाभ पाने वाले ज्यादातर लोग पहाड़, ग्रामीण अंचल या फिर दूरदराज क्षेत्रों से आते हैं और इनके लिए एक बार बड़ा सिलेंडर लाने के बाद फिर से रीफिलिंग कराना आसान नहीं होता. साथ ही 14.2 किलोग्राम वाले बड़े सिलेंडर में गैस भराने की कीमत भी ज्यादा है.

Advertisement

ज्यादातर गरीब परिवार महंगे दाम में फिर से गैस भराने में असमर्थ होते हैं, इसलिए बड़ी संख्या में सिलेंडर रीफिलिंग के लिए बाहर नहीं आ पाते. अब शीर्ष पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने इसका एक समाधान निकाला है.

इंडियन ऑयल की ओर से जल्द ही एक ऐसी योजना लाई जा रही है जिसके तहत लोग बड़े सिलेंडर को वापस कर 5-5 किलोग्राम के 2 छोटे सिलेंडर ले सकते हैं, जिसे लाना-ले जाना काफी आसान हो जाएगा. साथ ही अभी बड़े सिलेंडर में रीफिलिंग की कीमत 783 रुपये है, जबकि 5 किग्रा वजन वाले छोटे सिलेंडर की रीफिलिंग की कीमत 350 रुपये बैठेगी. इतनी कम राशि की व्यवस्था करना कई लोगों के लिए आसान हो सकता है.

इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह का कहना है कि छोटे सिलेंडर वाली योजना लागू करने के बाद यह व्यवस्था पहले कुछ चयनित स्थानों पर शुरू की जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, "एक छोटे सिलेंडर की जमानत राशि 800 रुपये होती है जबकि बड़े सिलेंडर के लिए यही राशि 1,250 रुपये हो जाती है. बड़े सिलेंडर की सिक्योरिटी 1,250 रुपये है जो अनुदान के तौर पर केंद्र देता है. इस तरह से 2 छोटे सिलेंडरों की सिक्योरिटी 1,600 रुपये बैठती है. दोनों तरह के सिलेंडर में सिक्योरिटी को लेकर 350 रुपये का अंतर है. केंद्र से अभी इस अंतर को लेकर बात चल रही है. इस बीच कोई ग्राहक 350 रुपये जमा कराता है तो उसे 2 छोटे सिलेंडर दिए जा सकते हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement