Advertisement

ब्रिटेनः महिलाओं की तस्वीरें खींचने वाले भारतीय ने जुर्म कबूला

ब्रिटेन में भारतीय मूल के 38 वर्षीय व्यक्ति ने भूमिगत रेलवे स्टेशनों में स्वचालित सीढ़ियों का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की गलत तरह से तस्वीरें लेने का जुर्म कबूल कर लिया. सलीम पटेल नामक व्यक्ति पर आरोप था कि उसने शौचालय का इस्तेमाल कर रही और बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं की गलत तस्वीरें भी खींचीं थी.

पुलिस ने पटेल को एक पार्क में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था पुलिस ने पटेल को एक पार्क में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

ब्रिटेन में भारतीय मूल के 38 वर्षीय व्यक्ति ने भूमिगत रेलवे स्टेशनों में स्वचालित सीढ़ियों का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की गलत तरह से तस्वीरें लेने का जुर्म कबूल कर लिया. सलीम पटेल नामक व्यक्ति पर आरोप था कि उसने शौचालय का इस्तेमाल कर रही और बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं की गलत तस्वीरें भी खींचीं थी.

सलीम पटेल शहर के एक पार्क में बच्चे को स्तनपान कराने वाली एक महिला की तस्वीरें खींच रहा था. वहां उसे दो पुलिस अधिकारियों ने महिला की तस्वीर लेते हुए देख लिया. उसके बाद पटेल को हिरासत में ले लिया गया.

हल डेली मेल की खबर के मुताबिक पटेल के फोन और कंप्यूटर में महिलाओं की इस तरह से ली गयीं 9,000 से ज्यादा तस्वीरें मिली हैं. पटेल ने कल हैमरस्मिथ मजिस्ट्रेट अदालत में एक जनवरी, 2013 से 16 अप्रैल, 2015 के बीच इस तरह की तस्वीरें लेने का अपराध कबूल किया है. अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement