Advertisement

ब्रिटेन चुनाव: लेबर पार्टी का वादा- बंद करेंगे आतंक के खिलाफ जंग

ब्रिटेन के विपक्षी दल के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा है कि अगर उनकी लेबर पार्टी अगले महीने चुनाव में जीतती है, तो वह ब्रिटेन की विदेशी नीति बदल देंगे और आतंक के खिलाफ युद्ध को बंद कर देंगे.

लेबर पार्टी के प्रमुख जेरेमी कॉर्बिन लेबर पार्टी के प्रमुख जेरेमी कॉर्बिन
साद बिन उमर
  • लंदन,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

ब्रिटेन के विपक्षी दल के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा है कि अगर उनकी लेबर पार्टी अगले महीने चुनाव में जीतती है, तो वह ब्रिटेन की विदेशी नीति बदल देंगे और आतंक के खिलाफ युद्ध को बंद कर देंगे.

लेबर पार्टी के प्रमुख कॉर्बिन ने कहा कि साल 2001 के बाद सैन्य हस्तक्षेप न केवल हिंसक हमलों के खतरों को रोकने में विफल रहा है, बल्कि इसके चलते स्थिति और अधिक बदतर हुई है. लेबर पार्टी ने कार्बेन के भाषणों के निष्कषों को जारी किया, जिसमें उन्होंने विदेशों नीति में परिवर्तन करने का वादा किया है.

Advertisement

कॉर्बिन के इस भाषण से इस बात की बहस तेज हो जाएगी कि क्या ब्रिटिश सेना की मदद से अफगानिस्तान, इराक और लीबिया में उग्रवादी हिंसा से निपटने में मदद मिली है या नहीं.

गौरतलब है कि सोमवार को मैनचेस्टर हमले के बाद ब्रिटेन में संसदीय चुनाव अभियान स्थगित कर दिया गया था जो शुक्रवार से फिर शुरू हो रहा है. मैनचेस्टर में हुए इस आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई. इस हमले का जिम्मेदार माने जा रहे ब्रिटिश शख्स के बारे में अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने बताया है कि उसके संबंध अलकायदा से थे और उसने विदेश में ट्रैनिंग ली था. हमलावर के पिता और भाई को लीबिया में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement