Advertisement

करोड़ों साल तक सुरक्षित रहेगा इस छोटे ग्लास डिस्क में रखा गया डेटा

एक ऐसी स्टोरेज डिवाइस जिसे आप आंखों से नहीं देख सकते, लेकिन इसमें 22 हजार से भी ज्यादा स्मार्टफोन के  बराबर डेटा स्टोरेज किया जा सकता है.

Digital Storage Digital Storage
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

ब्रिटेन के कुछ रिसर्चर्स ग्लास डिस्क डिजिटल टेडा स्टोरेज डेवलप किया है. साउथैंप्टन यूनिवर्सिटी के के वैज्ञानिकों का दावा है कि इस डिजिटल डेटा डिस्क में स्टोर किए गए डेटा को करोड़ों साल तक के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है.

ऐसी सभी स्टोरेज डिस्क में 360 टीबी डेटा स्टोर किया जा सकता है. यानी 22 हजार से भी ज्यादा स्मार्टफोन के स्टोरेज की कैपेसिटी इस छोटे डिजिटल स्टोरेज डिस्क में मिलेगी.

Advertisement

खास बात यह है कि इसे 1,832 डिग्री फारेनहाइट के तापमान में भी यह सेफ रहेगा. फिलहाल इसमें ऐतिहासिक डेटा को स्टोर किया गया है जिसमें पवित्र बाइबल शामिल है.

दिलचस्प बात यह है कि यह इतना छोटा है कि इसे नग्न आंखों से देखा नहीं जा सकता है. इसमें एनकोडेड डेटा स्टोर करने के लिए वैज्ञानिक इसे जटिल लेजर का यूज करेंगे. ऐसे ही इसमें रखे गए डेटा को डिकोड करने के लिए भी लेजर का यूज किया जाएगा.

रिसर्चर्स इसे 5D डेटा स्टोरेज बता रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें रखे स्टोर की गईं जानकारियों को पांच अलग अलग डायमेंशन्स का यूज किया जाएगा. इनमें हाइट, लेंथ, विड्थ, ओरिएंटेशन और पोजिशन शामिल हैं.

साउथैंप्टन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इसे अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में इंटरनेशन कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि अब वो इसे और भी बेहतर तरीके से डेवलप करने के लिए इंडस्ट्री में पार्टनर्स की तलाश कर रहे हैं ताकी इस तकनीक को बाजार में उतारा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement