Advertisement

उमा भारती ने CM अखिलेश को बताया छोटा भाई, विकास की राजनीति करने की दी नसीहत

एक निजी कार्यक्रम में इटावा पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अखिलेश यादव को छोटा भाई बताते हुए कहा कि अखिलेश से नहीं उनके पिता से है वैचारिक मतभेद. उमा ने कहा कि मुलायम सिंह ने चुनौती देते हुए कहा था कि अगर मां का दूध पिया है तो अयोध्या जाकर दिखाओ.

मंत्री उमा भार्ती और अखिलेश यादव मंत्री उमा भार्ती और अखिलेश यादव
सना जैदी/अभिषेक रस्तोगी
  • इटावा,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

इटावा पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भार्ती ने अखिलेश यादव को अपने छोटे भाई की तरह बताया है. उमा ने कहा कि उन्होंने अखिलेश को समझाया था कि अखिलेश जातिवाद की राजनीति के बजाए विकास की राजनीति करे.

इटावा पहुंची थी उमा भारती
एक निजी कार्यक्रम में इटावा पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अखिलेश यादव को छोटा भाई बताते हुए कहा कि अखिलेश से नहीं उनके पिता से है वैचारिक मतभेद. अयोध्या कांड को याद करते हुए उमा ने कहा कि मुलायम सिंह ने चुनौती देते हुए कहा था कि अगर मां का दूध पिया है तो अयोध्या जाकर दिखाओ. मैं अयोध्या गई थीं. तब मुलायम सिंह ने खुद माना था कि उमा तुमने मां का और मैंने भैंस का दूध पिया है.

Advertisement

केंद्र के साथ चल रहे पानी विवाद पर उमा ने कहा कि मैंने अखिलेश को समझाया है कि विकास की राजनीति करे जातिवाद की नहीं. वहीं शनिवार को बीजेपी नेता अरुण शौरी के प्रधानमंत्री के ऊपर किए गए कटाक्ष पर उन्होंने कहा कि जब अटल सरकार में विनिवेश मंत्रालय उनके पास था तब वह किसी की नहीं सुनते थे. अब सरकार में कोई पद नहीं है तो इस तरह की बात कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement