Advertisement

ये कंगारू हैं उमेश यादव के चहेते शिकार, पहले दिन दोनों को लौटाया

दोनों कंगारू विकेट को आउट करने में उन्हें महारत हासिल है.

उमेश यादव उमेश यादव
विश्व मोहन मिश्र
  • पुणे,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे टेस्ट के पहले दिन उमेश यादव ने अपनी तेजी से दो विकेट चटकाए हैं. और ये दोनों कंगारू विकेट इस भारतीय पेसर के चहेते शिकार हैं. आंकड़े बताते हैं, उन दोनों को आउट करने में मानो उन्हें महारत हासिल हैं. जानिए ये कौन-कौन हैं-

 भारत में टॉस जीत कर पहले बैटिंग लेने पर लगातार 6 बार हारी है ऑस्ट्रेलियाई टीम

Advertisement

उनके सामने नहीं चलते वॉर्नर और शॉन मार्श
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने पहले तो डेविड वॉर्नर (38 रन) को बोल्ड किया और उसके बाद शॉन मार्श (16 रन) को विराट के हाथों कैच कराया. ये दोनों कंगारू बल्लेबाज उमेश यादव के चहते शिकार हैं.

शॉन मार्श छठी बार, वॉर्नर पांचवीं बार शिकार हुए
एक और जहां शॉन मार्श को उन्होंने 6ठी बार आउट किया, वहीं डेविड वॉर्नर पांचवीं बार उनके शिकार हुए. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना 8वां टेस्ट खल रहे उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को अब तक 3 बार अपना शिकार बनाया है.

पुणे टेस्ट शुरू होते ही भारत ने पाक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

वॉर्नर को कब-कब आउट किया

1. दिसंबर 2011 मेलबर्न टेस्ट, वार्नर ने 37 रन बनाए

2. दिसंबर 2011 मेलबर्न टेस्ट, वार्नर ने 5 रन बनाए

Advertisement

3. दिसंबर 2014 ब्रिस्बेन टेस्ट, वार्नर ने 29 रन बनाए

4. दिसंबर 2014 मेलबर्न टेस्ट, वार्नर ने 0 पर आउट हुए

5. फरवरी 2017 पुणे टेस्ट, वार्नर ने 38 रन बनाए

शॉन मार्श को कब-कब आउट किया

1. दिसंबर 2011 मेलबर्न टेस्ट, शॉन मार्श 0 पर आउट हुए

2. दिसंबर 2011 मेलबर्न टेस्ट, शॉन मार्श ने 3 रन बनाए

3. दिसंबर 2012 पर्थ टेस्ट, शॉन मार्श ने 11 रन बनाए

4. दिसंबर 2014 ब्रिस्बेन टेस्ट, शॉन मार्श ने 32 रन बनाए

5. दिसंबर 2014 मेलबर्न टेस्ट, शॉन मार्श ने 17 रन बनाए

5. फरवरी 2017 पुणे टेस्ट, शॉन मार्श ने 16 रन बनाए

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement