Advertisement

गोल्ड का अंपायर के रूप मेंं 50वां टेस्ट मैच

रिकॉर्ड सबसे ज़्यादा 128 टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड जमैका के स्टीव बकनर के नाम है. 1989 से लेकर 2009 तक बकनर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग कर सबको पीछे छोड़ दिया।

अंपायर इयान गोल्ड अंपायर इयान गोल्ड
अमित रायकवार/अतीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के रिकॉर्ड तो आये दिन बनते रहते हैं लेकिन मैच के दौरान बीच मैदान में मौजूद एक और अहम शख्स के बारे में आप कितना जानते हैं? जी हां, हम अंपयार की ही बात कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि अब तक 480 अंपयार टेस्ट क्रिकेट में अंपायरिंग कर चुके हैं लेकिन सिर्फ 12 ही अब तक अंपायरिंग का अर्धशतक बना पाए हैं?

Advertisement

एंटीगा में चल रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच से पहले ये आंकड़ा सिर्फ 11 था. लेकिन, इंग्लैंड के इयन गोल्ड ने इसे दर्जन पर पहुंचा दिया.

1983 विश्व कप में इंग्लैंड टीम के लिए कीपिंग कर चुके गोल्ड का ये अंपायर के रूप में 50वां टेस्ट मैच है. उनसे पहले सिर्फ 11 अंपायर ही ये अर्धशतक बना पाए हैं.

2006 में अपना वनडे और टी20 और 2008 में टेस्ट अंपायरिंग डेब्यू करने वाले गोल्ड को 2009 में आईसीसी के अंपायरिंग एलीट पैनल में शामिल किया गया था. वो 2007, 2011 और 2015 विश्व कप में अंपायरिंग कर चुके हैं.

सबसे ज़्यादा 128 टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड जमैका के स्टीव बकनर के नाम है. 1989 से लेकर 2009 तक बकनर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग कर सबको पीछे छोड़ दिया. दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टजन, जिन्होंने ने 2010 में अंपायरिंग से संन्यास लिया, 108 टेस्ट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
श्रीनिवास वेंकटराघवन भारत के इकलौते अंपायर हैं जिन्होंने 50 या उससे ज़्यादा टेस्ट मैच में अंपायरिंग की है.

 

टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज़्यादा मैच में अंपायरिंग करने वाले अंपायर:

स्टीव बकनर (1989-2009): 128
रूडी कर्टजन (1992-2010): 108
अलीम दर (2003- ): 104
डैरेल हार्पर (1998-2011): 95
डेविड शेफर्ड (1985-2005): 92
बिल्ली बाउडन (2000-2015): 84
डैरेल हेयर (1992-2008): 78
साइमन टॉफल (2000-2012): 74
एस वेंकटराघवन (1993-2004): 73
डिकी बर्ड (1973-1996): 66
स्टीव डेविस (1997-2015): 57
इयन गोल्ड (2008- ): 50

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement