Advertisement

UN ने भारत-पाक से वार्ता की अपील की

भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच प्रस्तावित वार्ता पर गतिरोध पैदा होने के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने दोनों पक्षों से जनता के हित में ‘वार्ता पर लौटने’ तथा अधिक से अधिक संयम बरतने का आह्वान किया.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच प्रस्तावित वार्ता पर गतिरोध पैदा होने के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने दोनों पक्षों से जनता के हित में ‘वार्ता पर लौटने’ तथा अधिक से अधिक संयम बरतने का आह्वान किया.

महासचिव के सहायक प्रवक्ता ऐरी कानेको ने बताया , ‘संयुक्त राष्ट्र प्रमुख दोनों पक्षों से अपील करेंगे कि वे नागरिकों के श्रेष्ठ हितों और जो कुछ उनकी सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व देता हो, उसे ध्यान में रखें.’

कानेको ने कहा, ‘वह दोनों पक्षों से अपील करेंगे कि वे अपने लोगों के हित में वार्ता पर लौटें.’ उनसे प्रस्तावित एनएसए स्तर की वार्ता के अधर में लटकने के बारे में पूछा गया था. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात करने की पाकिस्तान की मांग स्वीकार्य नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement