Advertisement

नेपाल हिंसा की स्वतंत्र जांच चाहता है UN

संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल में नए संविधान का मधेसी समुदाय द्वारा किए जा रहे विरोध पर बढ़ रही हिंसा की आज स्वतंत्र जांच कराने तथा नेपाल के अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल के अधिक प्रयोग पर चिंताओं के बीच तथ्यों की पुष्टि करने की बात कही है.

पंकज श्रीवास्तव
  • जिनेवा,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल में नए संविधान का मधेसी समुदाय द्वारा किए जा रहे विरोध पर बढ़ रही हिंसा की आज स्वतंत्र जांच कराने तथा नेपाल के अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल के अधिक प्रयोग पर चिंताओं के बीच तथ्यों की पुष्टि करने की बात कही है.

मानवाधिकार मामलों के संयुक्त राष्ट्र आयुक्त ने यह कदम नेपाली सुरक्षा बलों द्वारा चार प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या किए जाने की पृष्ठभूमि में उठाया है.  देश के तराई क्षेत्र में इस सप्ताहांत पर हिंसा की ताजा घटनाओं के दौरान ऐसा हुआ.

देश के दक्षिणी मैदानी हिस्से में प्रदर्शनकारियों ने भारत के साथ महत्वपूर्ण व्यापार मार्गों को पिछले 100 से ज्यादा दिनों से अवरूद्ध किया हुआ है और इस दौरान हुई छिटफुट हिंसा की घटनाओं में करीब 50 लागों की जान गई है.

मानवाधिकार संगठन की प्रवक्ता रवीना शामदसानी ने यहां कहा, ‘तथ्यों की पुष्टि के लिए स्वतंत्र जांच की और हिंसा करने वालों को कानून के जद में लाने की स्पष्ट आवश्यकता है’ उन्होंने कहा कि वैश्विक संगठन के पास सूचना है कि सप्ताहांत पर झड़पों में कम से कम चार लोग मारे गए हैं. उसे सूचना मिली है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया है, जिसका जवाब उसने हथियारों से दिया है.

शामदसानी ने तराई क्षेत्र के निवासी मधेशियों के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रह लोगों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की है.  मधेशी नए संविधान में अपने गृह प्रदेश बंटवारे का विरोध कर रहे हैं और संसद में बेहतर प्रतिनिधित्व की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement