
पंजाब के पठानकोट के धनौरी रेलवे स्टेशन पर डीएमयू ट्रेन में संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी मच गई. आनन-फानन में पूरी ट्रेन को खाली कराया गया. बम स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गया. संदिग्ध बैग की तलाशी ली जा रही है. ट्रेन जम्मू की ओर जा रही थी, जिसे धनौरी पर रोक लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, पठानकोट से जम्मू की ओर जाने वाली डीएमयू ट्रेन में संदिग्ध बैग की सूचना मिली. इसके बाद ट्रेन को धनौरी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया. शुरुआती तलाशी के बाद रेलवे पुलिस ने तुरंत बम स्क्वाड बुला लिया. बम स्क्वाड की टीम संदिग्ध बैग की जांच कर रही है.
बताते चलें कि जनवरी महीने में भी पठानकोट रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई थी. आनन-फानन में बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच गई. संदिग्ध बैग बरामद करने के साथ ही पूरे स्टेशन को खाली कराकर तलाशी ली गई थी. हालांकि, उस समय कुछ विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था.