Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करना होगा: राहुल द्रविड़

टीम इंडिया की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराने के लिए उनकी टीम को अच्छा आलराउंड प्रदर्शन करना होगा. टीम इंडिया ग्रुप ‘डी’ में न्यूजीलैंड, नेपाल और आयरलैंड को हराने के बाद टॉप पर रहा जबकि क्वार्टर फाइनल में उसने नामीबिया को 197 रन से रौंदा.

राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

टीम इंडिया की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराने के लिए उनकी टीम को अच्छा आलराउंड प्रदर्शन करना होगा. टीम इंडिया ग्रुप ‘डी’ में न्यूजीलैंड, नेपाल और आयरलैंड को हराने के बाद टॉप पर रहा जबकि क्वार्टर फाइनल में उसने नामीबिया को 197 रन से रौंदा.

Advertisement

श्रीलंका ने ग्रुप ‘बी’ में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतिम मैच में 23 रन की हार के बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल में छह विकेट से हराया.

फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना रहा है. टीम ने दिसंबर में श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज भी जीती थी जिसकी तीसरी टीम इंग्लैंड की थी. द्रविड़ ने हालांकि विरोधी टीम को हल्के में लेने से इनकार किया.

द्रविड़ ने कहा, ‘हमें पता है कि उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. उनके पास कुछ तेज गेंदबाज और काफी अच्छे स्पिनर हैं. वे काफी स्पिन गेंदबाजी करते हैं. साथ ही उन्हें भी पता है कि हमारे से क्या उम्मीद की जा सकती है.’

उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा मुकाबला होगा है. हम पिछले कुछ समय से काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और टूर्नामेंट से पहले अच्छा प्रदर्शन किया. हम पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं और अपना ए स्तर का प्रदर्शन करते हैं तो हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement