Advertisement

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल: पृथ्वी 'मिसाइल' से ऐसे उड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

सेमीफाइनल में उसने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 203 रन से हराकर कप्तान पृथ्वी शॉ की टीम के हौसले सातवें आसमान पर हैं. टीम की कोशिश होगी पृथ्वी से लेकर आकाश तक अपनी चमक बिखेरने की.

अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमें तीन-तीन बार अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमा चुकी हैं. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगी वो चौथी बार विश्व विजेता बनें. इसे देखते हुए फाइनल मुकाबला बेहद कांटे का होने की उम्मीद है. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 203 रन से हराकर कप्तान पृथ्वी शॉ की टीम के हौसले सातवें आसमान पर हैं. भारतीय टीम की कोशिश होगी - पृथ्वी से लेकर आकाश तक अपनी चमक बिखेरने की.

Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप

इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है. क्योंकि लीग मुकाबले में 'पृथ्वी मिसाइल' यानी पृथ्वी शॉ की टीम ऑस्ट्रेलिया को ध्वस्त कर चुकी है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अबतक एक भी मुकाबला नहीं हारी है. पृथ्वी ब्रिगेड ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया है. इस अहम मुकाबले में हर किसी की निगाहें भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पर होगी. वो इस टूर्नमेट में एक शतक के साथ 4 बार 50 पार का स्कोर बना चुके हैं. जिसमें 2 बार वह नॉटआउट भी रहे हैं. इसके अलावा कैप्टन पृथ्वी शॉ भी शानदार फॉर्म में हैं. पृथ्वी ने 4 इनिंग्स में 2 हॉफसेंचुरी के साथ 232 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा भारतीय टीम गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखा रही है. कमलेश नागरकोटि अभी तक 7 विकेट, जबकि नोएडा के युवा क्रिकेटर श‍िवम मावी 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

Advertisement

पलटवार का दम रखती है ऑस्ट्रेलियाई युवा टीम

भले ही टीम इंडिया पहले मुकाबले में कंगारू टीम को शिकस्त दे चुकी है और उसका पलड़ा भारी माना जा रहा हो. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पलटवार करने की दम भी रखती है. उसके पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी समय भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड से सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी. एडवर्ड ने टूर्नामेट में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 47 की औसत से इस टूर्नामेंट में 188 रन बनाए हैं.

कौन मारेगा बाजी?

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1988, 2002 और 2010 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथों में ली है. वहीं टीम इंडिया भी 2000, 2008 और 2012 में वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत की युवा ब्रिगेड इतिहास रचने के लिए तैयार है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत अंडर 19 : पृथ्वी शॉ ( कप्तान ), शुभमान गिल, मनजोत कालरा, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्विक देसाई, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, ईशान पोरेल, अनुकूल राय, शिवा सिंह, आर्यन जुयाल, अर्शदीप सिंह, पंकज यादव.

ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 : जासन संघा ( कप्तान ) , विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रायंट, जैक एडवडर्स, जाक इवांस, जेरोड फ्रीमैन, रियान हेडली, बैक्सटर होल्ट, नाथन मैकस्वीनी, जोनाथन मेरलो, लायड पोप, परम उप्पल, आस्टिन वॉ । मैच का समय : सुबह 6 . 30 से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement