Advertisement

बेंगलुरु में इमारत गिरी, 1 की मौत, कई लोग घायल

बेंगलुरु में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

इमारत गिरी (फोटो-ANI) इमारत गिरी (फोटो-ANI)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

बेंगलुरु के त्यागराज नगर इलाके में शनिवार शाम एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कुछ लोग मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए हैं. 

इमारत के गिरते ही वहां हड़कंप मच गया. कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में उन्होंने कई लोगों को बचाया. विभागीय अधिकारी के मुताबिक एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस ने बेरिकेडिंग लोगों को पास जाने से रोक दिया है.

Advertisement

बता दें कि निर्माणाधीन इमारत गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि, इससे पहले भी कई इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement