Advertisement

ICC के नए नियमों के तहत मुरलीधरन कभी क्रिकेट नहीं खेल पाता: यूसुफ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चकिंग से जुड़े मौजूदा नियमों को अगर पहले लागू किया जाता तो श्रीलंका के महान खिलाड़ी और दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन को कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की स्वीकृति नहीं मिलती.

मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद यूसुफ
aajtak.in
  • कराची,
  • 01 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चकिंग से जुड़े मौजूदा नियमों को अगर पहले लागू किया जाता तो श्रीलंका के महान खिलाड़ी और दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन को कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की स्वीकृति नहीं मिलती.

यूसुफ ने जियो न्यूज चैनल से कहा, ‘मुरली अपनी कोहनी को 15 डिग्री की मौजूदा सीमा से कहीं अधिक मोड़ते थे लेकिन वह भाग्यशाली रहे कि शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल पाए क्योंकि उस समय आईसीसी के नियम अलग थे.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कई बार उसके खिलाफ खेला और मुझे पता है कि वह कैसे 15 डिग्री की सीमा से आगे जाता था. प्रत्येक गेंद के साथ आप देख सकते थे कि उसकी गेंद की गति बढ़ जाती थी और मैं स्वयं से कहता था ‘तुम भाग्यशाली हो जो खेल रहे हो.’

Advertisement

यूसुफ ने कहा, ‘पुराने नियमों के तहत मुरली जैसे गेंदबाज जो 15 डिग्री से अधिक कोहनी मोड़ते थे उन्हें मेडिकल आधार पर खेलने की स्वीकृति मिल जाती थी लेकिन अब चीजें बदल गई हैं और मैं इन बदलावों का समर्थन करता हूं.’

(इनपुट भाषा से)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement