Advertisement

कमजोर तबके के बच्चे मुफ्त देख सकेंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली टेस्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश देने की अनुमति दे दी है.

फिरोज शाह कोटला में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट मैच फिरोज शाह कोटला में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट मैच
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश देने की अनुमति दे दी है.

जस्टिस बी. डी. अहमद और वी. के. राव की पीठ ने चौथे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए जस्टिस मुकेश मुदगल के आग्रह पर यह कहते हुए अनुमति दे दी थी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

इस बीच डीडीसीए सत्र टिकट का खर्चा वहन करने के लिए तैयार हो गया है जो प्रति बच्चा 50 रुपये है. ईस्ट स्टैंड के निचले वाले हिस्से में बच्चों और उनके साथ आने वाले शिक्षकों के लिए डीडीसीए को 50 रुपये के सत्र टिकट उपलब्ध कराने को कहा गया है. यहां कुल 8225 सीटें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement