Advertisement

बिहारः पेशी के लिए लाए गए कैदी को गोलियों से भूना, दो अन्य भी घायल

जैसे ही पुलिस वैन कोर्ट परिसर में दाखिल हुई, पांच हथियारबंद बदमाशों ने गुड्डू सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस हमले में दो अन्य कैदी भी घायल हो गए. गुड्डू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक गुड्डू सिंह मृतक गुड्डू सिंह
रोहित कुमार सिंह
  • बाढ़,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

बिहार के बाढ़ जिले में हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस के सामने एक बदमाश की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. मृतक बदमाश को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. इस हमले में दो अन्य कैदी भी घायल हुए हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

बिहार की राजधानी पटना से 80 किलोमीटर दूर बाढ़ स्थित जिला कोर्ट में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई. इस हमले में अंडर ट्रायल कैदी गुड्डू सिंह को गोलियों से भून दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब ढाई बजे खूंखार बदमाश गुड्डू सिंह और दो अन्य कैदियों को वैन के जरिए पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था.

Advertisement

जैसे ही पुलिस वैन कोर्ट परिसर में दाखिल हुई, पांच हथियारबंद बदमाशों ने गुड्डू सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस हमले में दो अन्य कैदी भी घायल हो गए. गुड्डू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. घायल कैदियों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

पुलिस ने बताया कि गुड्डू सिंह मोकामा के मरांची इलाके का नामी बदमाश था. हमलावरों की तलाश में इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है. वारदात की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. बताते चलें कि कोर्ट परिसर में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. वहीं कोर्ट की सुरक्षा के लिए महज 4 पुलिसकर्मियों को ही तैनात किया गया है.

शुरूआती जांच में यह हमला गैंगवार की वजह से होना बताया जा रहा है. पुलिस गुड्डू सिंह की दुश्मनी और कई दूसरे एंगल से केस की जांच कर रही है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement