Advertisement

दुबई में बनेगा पानी के भीतर दुनिया का पहला टेनिस कोर्ट

दुबई में दुनिया का पहला अंडरवाटर टेनिस कोर्ट बनेगा जहां दर्शक कांच के बड़े से गुंबद के जरिये समुद्र के भीतर या ऊपर से मैच देख सकेंगे. पोलैंड के आर्किटेक्ट किर्जिजौफ कोताला फिलहाल इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए निवेशक तलाश रहे हैं.

अंडरवाटर टेनिस कोर्ट का डिजाइन अंडरवाटर टेनिस कोर्ट का डिजाइन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

दुबई में दुनिया का पहला अंडरवाटर टेनिस कोर्ट बनेगा जहां दर्शक कांच के बड़े से गुंबद के जरिये समुद्र के भीतर या ऊपर से मैच देख सकेंगे. पोलैंड के आर्किटेक्ट किर्जिजौफ कोताला फिलहाल इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए निवेशक तलाश रहे हैं.

इस प्रस्तावित टेनिस कोर्ट को दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित टेनिस कोर्ट बुर्ज अल अरब स्काईक्रेपर के पास बनाया जाएगा.

Advertisement

कोताला के हवाले से एक स्थानीय पत्रिका ने कहा, ‘अभी कोई निवेशक नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि इसमें लोगों की दिलचस्पी पैदा होगी. यह अच्छा सुझाव है.’

यह पूछने पर कि उन्होंने दुबई को क्यों चुना, उन्होंने कहा कि यहां टेनिस की अच्छी परंपरा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement