Advertisement

ये है भारत का मोस्ट वॉन्टेड 'मुच्छड़' डॉन, जानिए अनकही दास्तान

12 मार्च, 1993 को मुंबई में 13 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए थे. इसमें करीब 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इन धमाकों का मास्टरमांइड दाऊद इब्राहिम को माना जाता है.

दाऊद इब्राहिम दाऊद इब्राहिम
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

नाम- दाऊद इब्राहिम कासकर

पिता का नाम- इब्राहिम कासकर

जन्म-  27 दिसंबर, 1955

स्थान- खेड रत्नागिरि, महाराष्ट्र

राष्ट्रीयता- भारतीय

पत्नी- मेहज़बीन शेख़ उर्फ ज़ुबीना ज़रीन

बच्चे- तीन (माहरुख, माहरीन, मोइन)

भाई- शब्बीर और इकबाल इब्राहिम कासकर

12 मार्च, 1993 को मुंबई में 13 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए थे. इसमें करीब 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इन धमाकों का मास्टरमांइड दाऊद इब्राहिम को माना जाता है. तभी से भारत के लिए वह वॉन्टेड है. दाऊद ने पाकिस्तान में पनाह ले रखी है. उसका कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है. कई मुल्कों में उसकी संपत्ति है. दाऊद को कई नामों से जाना जाता है, लेकिन मुंबई अंडरवर्ल्ड में लोग उसे 'मुच्छड़' के नाम से जानते थे.

Advertisement

भारत से भागने के बाद दाऊद लगातार अपना नाम और पहचान बदलता रहा. कहा जाता है कि हुलिया बदलने के लिए उसने कई बार अपने चेहरे की सर्जरी भी कराई. उसने नाम भी बदल लिया है. यह भारत का सबसे बड़ा मोस्ट वॉन्टेड. जिसे कई मुल्कों की पुलिस तलाश कर रही है. दाऊद का उसका असली नाम शेख दाऊद इब्राहिम कास्कर है. उसके पिता शेख इब्राहिम अली कास्कर मुंबई पुलिस में हवलदार थे. स्कूल में पढ़ाई के दौरान बुरी सोहबत में पड़े दाऊद ने चोरी, डकैती और तस्करी शुरू कर दी.

मुंबई से दुबई तक बोलने लगी डॉन की तूती

इससे परेशान होकर घरवालों ने उसकी शादी बीना जरीना नाम की लड़की से कर दी. लेकिन वह जुर्म की दुनिया में आगे बढ़ता रहा. उन दिनों अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला गैंग का राज हुआ करता था. दाऊद भी इस गैंग के लिए काम करने लगा. 80 के दशक में चोरी और तस्करी करने वाला दाऊद जरायम की दुनिया का बड़ा नाम बन गया. वह फिल्म फाइनेंसिंग और सट्टेबाजी का भी काम करने लगा. इसी दौरान छोटा राजन से मिला. दोनों मिलकर भारत के बाहर भी काम करने लगे. मुंबई और दुबई के बीच तूती बोलने लगी.

Advertisement

घुसकर मारने का बनाया गया प्लान

इसी बीच मुंबई ब्लास्ट के बाद दोनों अलग हो गए. दोनों ने भारत भी छोड़ दिया. दाऊद पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ जुर्म जारी रखा. जुलाई, 2005 में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दाऊद इब्राहिम को उसके ठिकाने पर घुसकर मारने की योजना बनाई. 9 जुलाई, 2005 को मक्का में दाऊद की बेटी माहरुख की शादी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई थी. 23 जुलाई, 2005 को दुबई के होटल ग्रैंड हयात में शादी का रिसेप्शन था.

ऐसे फिर गया था पूरे प्लान पर पानी

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इसी रिसेप्शन में दाऊद को मार गिराने का प्लान तैयार किया. खुफिया एजेंसियों को ये पक्की जानकारी थी कि रिसेप्शन में दाऊद जरूर आएगा. इसके लिए छोटा राजन गैंग के दो शॉर्प शूटर्स को ट्रेनिंग दी गई. बीजेपी सांसद आरके सिंह ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया था कि दाऊद को मारने का प्लान लीक हो गया. मुंबई पुलिस में मौजूद दाऊद के कुछ लोगों ने दोनों शॉर्प शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया.

दाऊद इब्राहिम: कई नाम, कई पहचान

एस. हुसैन जैदी की किताब 'डोंगरी से दुबई तक' में भी दाऊद के 13 नामों के होने का दावा किया गया है. मुंबई अंडरवर्ल्ड में शुरुआती दौर में उसे 'मुच्छड़' के नाम से जाना जाता था. इसकी वजह उसकी मोटी और घनी मूछें थी. लेकिन भारत से भागने के बाद वह लगातार अपना नाम और पहचान बदलता रहा. कहा जाता है कि हुलिया बदलने के लिए उसने कई बार अपने चेहरे की सर्जरी भी कराई. पाकिस्तान में बसा तो नाम भी बदल लिया.

Advertisement

उसके 13 छद्म नामों से एक शेख दाऊद हसन भी है. यह नाम पाकिस्तान में उसकी पहचान है. इसके अलावा कुछ लोग उसे डेविड या भाई भी कहकर बुलाते हैं. भारत में मौजूद लोगों को जब वह फोन करता है तो हाजी साहब या फिर अमीर साहब के नाम से पहचान कराई जाती है. पाकिस्तान में उसके ठिकानों की हर एक हकीकत भारत के सामने आ चुकी है. भारत सरकार ने पाकिस्तान को जो डोजि‍यर सौंपा है, उसमें उसके तमाम ठिकानों का जिक्र है.

दाऊद इब्राहिम का परिवार

दाऊद पर शिकंजा कसने के साथ ही खुफिया एजेंसियों उसके पूरे परिवार के बारे में भी कई अहम जानकारियां जुटाई हैं. ये सारी जानकारी पाकिस्तान को कदम-कदम पर बेनकाब करती हैं. दाऊद के साथ पाकिस्तान में उसकी बीवी महजबीं शेख, इकलौता बेटा मोइन नवाज और तीन बेटियां माहरुख, मेहरीन और माजि‍या भी रहती हैं. उसकी एक बेटी की मौत पहले ही हो चुकी है. इसके साथ दाऊद के कुछ विश्वासपात्र भी उसके साथ रहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement