Advertisement

दिल्ली में बना था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मां का पासपोर्ट

मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मां का पासपोर्ट दिल्ली से बना था. इस बात की जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास पहले से थी. लेकिन इस बात की पुष्टि छोटा राजन ने पूछताछ में भी कर दी है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नेटवर्क दिल्ली में भी काम करता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नेटवर्क दिल्ली में भी काम करता है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मां का पासपोर्ट दिल्ली से बना था. इस बात की जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास पहले से थी. लेकिन इस बात की पुष्टि छोटा राजन ने पूछताछ में भी कर दी है.

इंडोनेशिया में पकड़े जाने के बाद छोटा राजन को दिल्ली लाया गया. अदालत में पेश करने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय में रखा गया है. वहां सीबीआई के अलावा इंटरपोल, रॉ और आईबी के अधिकारी लगातार उससे पूछताछ कर रहे हैं. धीरे धीरे राजन अपने दुश्मन दाऊद इब्राहिम के राज खोल रहा है.

सूत्रों की माने तो छोटा राजन ने अधिकारियों को बताया कि दिल्ली में भी डॉन दाऊद इब्राहिम के लोग काम करते हैं. यह वे लोग हैं जिनकी मदद से डॉन की मां अमीना बी. कासकर का पासपोर्ट दिल्ली के पते पर बनवाया गया था. यह पता साउथ दिल्ली के एक बंगले का था.

एक अखबार ने अपने सूत्रों के मुताबिक दावा किया है कि वह बंगला हौजखास के डी-ब्लॉक में है. जहां पासपोर्ट बनने से पहले और पासपोर्ट बनने के बाद डॉन की मां अमीना बी. कासकर कुछ वक्त के लिए ठहरी भी थी.

बताया जाता है कि सीबीआई के पास पहले से इस बात की जानकारी थी कि दाऊद इब्राहिम की मां का पासपोर्ट दिल्ली से बना है, लेकिन राजन के खुलासे ने इस बात की पुष्टि कर दी है. जांच एजेंसी अब उन लोगों के नाम जानने की कोशिश कर रही हैं जो दिल्ली में डी कंपनी के लिए काम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement