
फिल्म मेकर करीम मोरानी के घर के बाहर फायरिंग करवाने और एक्टर बोमन ईरानी को धमकाने के बाद अब गैंगस्टर रवि पुजारी के निशाने पर हैं, राज कुंद्रा.
गैंगस्टर रवि पुजारी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा को धमकी देकर उनसे रंगदारी मांगी है. कुंद्रा के मुताबिक पुजारी ने उनके असिस्टेंट को दो बार फोन कॉल किए. पहले कॉल में उसने तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. फिर दोबारा यह सुनिश्चित करने के लिए कॉल किया कि उसका संदेश राज कुंद्रा तक पहुंचा या नहीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक हैं. कुंद्रा ने मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल में मामला दर्ज करवा दिया है. मुंबई के जुहू इलाके स्थित कुंद्रा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.
इसी महीने की शुरुआत में बोमन इरानी से भी रवि पुजारी ने फिरौती मांगी थी जिसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.