Advertisement

स्वर्ण मंदिर को विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल करने पर अभी विचार नहीं: UNESCO

अमृतसर स्थि‍त स्वर्ण मंदिर विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल होगा या नहीं, इसको लेकर चला आ रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है. यूनेस्को ने साफ कर दिया है कि स्वर्ण मंदिर को विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल करने का फिलहाल कोई विचार नहीं है.

स्वर्ण मंदिर स्वर्ण मंदिर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

अमृतसर स्थि‍त स्वर्ण मंदिर विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल होगा या नहीं, इसको लेकर चला आ रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है. यूनेस्को ने साफ कर दिया है कि स्वर्ण मंदिर को विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल करने का फिलहाल कोई विचार नहीं है.

संस्था ने कहा कि सिखों के इस पवित्रतम मंदिर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने का कोई आवेदन उसे नहीं मिला है. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश सिख काउंसिल के महासचिव तारसेम सिंह देवल और यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के उप निदेशक किशोर राव के बीच संवाद से यह जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, स्वर्ण मंदिर साल 2004 से ही वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट के संभावित स्थानों में शामिल है, पर इस स्थ‍िति में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement