Advertisement

संजय दत्त और इमरान हाशमी की फिल्म 'उंगली' का ट्रेलर रिलीज

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आ रही फिल्म 'उंगली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर में पांच दोस्तों के बागी बनने की झलक दिखाई गई है.

ungli trailer ungli trailer
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आ रही फिल्म 'उंगली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर में पांच दोस्तों के बागी बनने की झलक दिखाई गई है.

फिल्म में इमरान हाशमी, रणदीप हुड्डा, नील भूपालम, कंगना रनोट, अंगद बेदी और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं. प्रोड्यूसर करण जौहर के मुताबिक, 'उंगली हमारे लिए एक नया प्लॉट है. हमने कभी ऐसे सब्जेक्ट पर फिल्म नहीं बनाई. रेंसिल डी सिल्वा ने डायरेक्टर के तौर पर जी-जान से मेहनत की है.'

Advertisement

रेंसिल ने इससे पहले सैफ और करीना की फिल्म 'कुर्बान' को डायरेक्ट किया था. वह अनिल कपूर के टीवी शो '24' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं.  फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी.

देखें उंगली का ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement