Advertisement

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा- आम आदमी को घबराने की जरूरत नहीं

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने 500 और 1000 के नोट बंद करने पर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कहा कि ये काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक है और काले धन पर टैक्स चोरी पर यह ब्रह्मास्त्र की तरह है. इसके अलावा सिन्हा ने कहा कि इससे काले धन पर रोक लगेगी.

जयंत सिन्हा जयंत सिन्हा
अमित रायकवार/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने 500 और 1000 के नोट बंद करने पर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि ये काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक है और काले धन पर टैक्स चोरी पर यह ब्रह्मास्त्र की तरह है. इसके अलावा सिन्हा ने कहा कि इससे काले धन पर रोक लगेगी.

Advertisement

सवाल : जयंत जी, सरकार ने जो 500 और 1000 बंद करने का फैसला किया है. कहां जा रहा है कि काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक है. क्या इससे कालाधन रूक पाएगा ?

जयंत सिन्हा: काले धन पर टैक्स चोरी पर यह ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया है. जबसे हमारी सरकार बनी है. हमारा लक्ष्य है, जो लगो काले धन पर टैक्स चोरी करते हैं. उनकी शक्ती पर लगाम लगाना है. जिनके पास बहुत सारा काला धन जमा है. उससे वो बेकार हो जाएगा. लेकिन जो भी ईमानदार व्यक्ति हैं, टैक्स भरता है. वो बैंक में जमा कर नए नोट ले सकते हैं.

सवाल: कांग्रेस ने कहा है कि जो आपने 500 और 1000 के नोट बंद किए हैं और 2000 के नोट शुरू कर रहे हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ?

Advertisement

जयंत सिन्हा : इससे बहुत फर्क पड़ेगा. जब वो 2000 के नोट निकालेंगे. तो उनको बताना पड़ेगा कि वह 2000 के नोट क्यों निकाल रहे. टैक्स देने वाले लोग हमें बताएंगे और हम उसका इस्तेमाल सही तरीके से कर पाएंगे. जो हम चाहते थे.

सवाल: रात भर लोगों में परेशान थे. लंबी लंबी लाइनें एटीएम के बाहर लगी रही. लोगों का कहना है कि उनके पास 500 और 1000 के नोटों थे. छोटे नोट नहीं थे. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जयंत सिन्हा: देखिए किसी को कोई घबराने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री जी ने कहा है जितने 500 और 1000 के नोट हैं. वह बैंक में जाकर वह जमा करवा सकते हैं और वो 100 के नोट भी ले सकते हैं. जब 2000 के नोट आएंगे. तो आप उनको ले सकते हैं और निकाल भी सकते हैं. लेकिन जिनके पास काला धन जमा है. वह सामने आएगा. उन पर पूरे तरीके से नजर रखी जाएगी. लेकिन जो सामान्य व्यक्ति, सामान्य परिवार से है, जिसके पास कुछ न कुछ थोड़ा घर में कैश रहता है. वो बैंक में जमा करा सकते हैं उनके पास काफी समय है. उन पैसों को आप घर से निकाल सकते हैं और उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कोई घबराने की जरूरत नहीं है. किसी को कोई तकलीफ नहीं होगी. पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं बैंक जा सकते हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement