
भारतीयों में सोने की ललक को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक नई योजना की शुरुआत की है जिसके तहत अब भारत में ही सोने के सिक्के ढाले जाएंगे. इनमें अशोक चक्र बना होगा.
अभी ज्यादातर सोने के सिक्के बाहर से आयातित किए जाते हैं जिससे सरकार को विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ती है. इस तरह से सरकार द्वारा स्वयं सिक्के ढाले जाने से न केवल विदेशी मुद्रा की बचत होगी बल्कि खरीदारों को भी फायदा होगा.
उन्हें कुछ कम दामों में ये सिक्के मिलेंगे. गौरतलब है कि भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है. इस कदम से इसमें फर्क पड़ेगा. इसके लिए देश में उपलब्ध सोने का ही इस्तेमाल हो सकेगा.