Advertisement

क्या आप जानते हैं बजट से जुड़ी ये 15 मजेदार बातें?

किस मंत्री को 'मिस्टर बजट' कहते हैं? आइए जानते हैं बजट से जुड़ी ऐसी ही कई दिलचस्प बातों के बारे में:

बजट की मजेदार बातें बजट की मजेदार बातें
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

किस मंत्री को मिस्टर बजट कहते हैं? आइए जानते हैं बजट से जुड़ी ऐसे ही कई दिलचस्प बातों के बारे में:

1. इनकम टैक्स
भारत में महज तीन फीसदी लोग ही इनकम टैक्स भरते हैं, जबकि 97 फीसदी लोग इसे अदा नहीं करते.

2. जब देशी हुआ बजट
हिन्दी में पहली बार बजट दस्तावेज 1955-56 में तैयार किए गए.

3. वित्त मंत्री से राष्ट्रपति तक
आर वेंकटरमण और प्रणब मुखर्जी, दो ऐसे वित्त मंत्री हैं जो बाद में राष्ट्रपति बने.

Advertisement

4. मिस्टर बजट
मोरारजी देसाई ने 10 बजट पेश किए, जिनमें अंतरिम बजट भी शामिल था. वहीं, पी चिदंबरम ने अंतरिम समेत कुल 9 बजट पेश किए.

5. वक्त की बात है
साल 2000 तक बजट शाम 5 बजे पेश किए जाता था क्योंकि यह परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही थी.

6. बजट शब्द कहां से आया
ये एक फ्रांसीसी शब्द हैं, जिसका मतलब होता है 'चमड़े का बैग'.

7. बजट, आजादी से अब तक?
1947 में केंद्रीय बजट का आकार 190 करोड़ रुपये का था. वहीं, 2014-15 में बजट का आकार 17.94 लाख करोड़ का था.

8. कुल बजट
साल 2015 तक कुल 78 बजट पेश किए जा चुके हैं. इसका जिम्मा 25 वित्त मंत्रियों ने उठाया.

9. बजट का नामकरण
1973 के बजट को काला बजट नाम दिया गया. 1997 में पेश बजट को ड्रीम बजट और 2002 में रोलओवर बजट.

Advertisement

10. सबसे लंबा भाषण

अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम है, जो उन्होंने 2003 में 2 घंटे, 13 मिनट के भाषण से बनाया. 

11. सबसे छोटा और लंबा बजट
मनमोहन सिंह के 1991 के बजट में कुल 18,520 शब्द थे. वहीं, सी डी देशमुख के 1952 के बजट में सिर्फ 4,454 शब्द थे.

12. इनकम टैक्स स्लैब
1970 में कुल 11 इनकम टैक्स स्लैब थे. वहीं 1995 से 2014 तक 3 स्लैब रहे.

13. वित्त मंत्री या वकील?
25 में से 11 वित्त मंत्रियों के पास लॉ की डिग्री है.

14. फाइनेंस की पढ़ाई
25 में से सिर्फ 8 वित्त मंत्रियों के पास इकोनॉमिक्स या कॉमर्स की डिग्री रही.

15. देशमुख से जेटली तक
जिस साल सी डी देशमुख ने देश का बजट पेश किया था, उसी साल मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली का जन्म हुआ था,

सौजन्य: NewsFlicks

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement