Advertisement

जानिए बजट में जेटली ने नोटबंदी-GST पर क्या बोला

उन्होंने कहा कि जीएसटी आने के बाद इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम को आसान बनाने में मदद मिली है. नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था में कैश में कमी आई है और इससे डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने में मदद मिली है.

संसद में बजट भाषण पढ़ते वित्तमंत्री अरुण जेटली संसद में बजट भाषण पढ़ते वित्तमंत्री अरुण जेटली
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी बजट में नोटबंदी और जीएसटी का खासतौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद माइक्रो, स्मॉल और मीडिया इंटरप्राइजेज इंडस्ट्री को बड़े पैमाने पर फॉर्मलाइजेशन हो रहा है.

उन्होंने कहा कि जीएसटी आने के बाद इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम को आसान बनाने में मदद मिली है. नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था में कैश में कमी आई है और इससे डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने में मदद मिली है.

Advertisement

जेटली ने कहा कि ईमानदार करदाताओं ने नोटबंदी को 'ईमानदारी का उत्सव' के रूप में स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि करदाताओं का आधार बढ़ा है. यह 2014-15 में 6.47 करोड़ था, जो 2016-17 में बढ़कर 8.27 प्रतिशत हो गया है.

बता दें कि मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण कालिक बजट पेश करते हुए अरुण जेटली ने ग्रामीण भारत और किसानों पर फोकस किया है. वित्तमंत्री जेटली ने कहा कि जीडीपी 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. विश्व बैंक और अन्य संस्थान इसकी तारीफ कर रहे हैं. निर्यात के 15 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement