Advertisement

बजट 2018: मॉडर्न होगी रेलवे, स्टेशनों पर लगेंगे वाई-फाई, एस्कलेटर

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि रेलवे के  कैपेसिटी क्रिएशन पर ध्यान दिया जाएगा.

रेल बजट रेल बजट
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली  ने भारतीय रेलवे के लिए 1 लाख 46 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है. इस बार के बजट में भारतीय रेलवे का मॉडर्न करने पर ध्यान दिया गया है. इस बजट में जेटली ने रेलवे को मॉडर्न करने के लिए कई अहम घोषणाएं की.

ये हैं अहम घोषणाएं-

 - वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि रेलवे के  कैपेसिटी क्रिएशन पर ध्यान दिया जाएगा.

Advertisement

- रेलवे नेटवर्क का इलेक्ट्र‍िफिकेशन किया जाएगा.

- 1200 वेगन्स और 5160 कोच 2018-19 के दौरान तैयार किए जाएंगे.

- सेफ्टी फर्स्ट की नीति पर हेागा फोकस. इसके लिए कई इंतजाम किए जाएंगे. 

बजट LIVE: छोटे उद्योगों के लिए 3794 करोड़ रुपए खर्च होंगे

- 3600 किलोमीटर ट्रैक रिन्यूवल का लक्ष्य मौजूदा वित्त वर्ष में रखा गया है.

- टेक्नोलॉजी, कोहरे में सुरक्षा के लिए तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा.

- 4000 से ज्यादा मानवरहित क्रॉसिंग अगले दो साल में खत्म कर दिए जाएंगे.

- 25000  फुटफॉल्स में एस्केलेटर लगाए जाएंगे.

- सभी ट्रनों और स्टेशनों में वाई-फाई भी रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे.

- मॉडल ट्रेन 2018-19 में शुरू की जाएंगी.

BUDGET 2018: दस साल में धीरे-धीरे संसद से बाहर निकल गया आम बजट

मुंबई लोकल ट्रेन के लिए मिले 11 हजार करोड़

Advertisement

- मुंबई लोकल का दायर बढ़ाया  जाएगा. 11 हजार करोड़ रुपये का बजट मिला.

- 160 किलोमीटर 17 हजार करोड़ सब-अर्बन नेटवर्क  बेंगलुरु के लिए बनाया जाएगा.

- वडोदरा में हाईस्पीड ट्रेन को चलाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement