Advertisement

राज्यपाल शासन के बाद पहली बार J-K पहुंचे राजनाथ, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम, पुलिस महानिदेशक एस पी वैद, कश्मीर के मंडल आयुक्त बशीर अहमद खान, बडगाम के उपायुक्त सेहरीश असगर और अर्द्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी केंद्रीय गृहमंत्री से मिले. साथ ही राजनाथ सिंह ने राज भवन में राज्यपाल एन एन वोहरा से राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

राजनाथ सिंह और एनएन वोहरा राजनाथ सिंह और एनएन वोहरा
वरुण शैलेश
  • श्रीनगर,
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

राज्यपाल शासन लागू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अधिकारियों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहली बार जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे.

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा के साथ यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के सलाहकार बी बी व्यास , के विजय कुमार और खुर्शीद अहमद गनी हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने पहुंचे.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम, पुलिस महानिदेशक एस पी वैद , कश्मीर के मंडल आयुक्त बशीर अहमद खान , बडगाम के उपायुक्त सेहरीश असगर और अर्द्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे. शाम में सिंह ने राज भवन में राज्यपाल एन एन वोहरा से राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

बीजेपी के अपने सहयोगी दल पीडीपी से समर्थन वापस लेने के बाद से ही जम्मू - कश्मीर में 20 जून से राज्यपाल शासन लागू है.  प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री को अमरनाथ यात्रा के बारे में जानकारी दी.

राजनाथ ने इससे पहले ट्वीट किया, जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर जा रहा हूं. इस दौरे के दौरान राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा की जाएगी. श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में 'दर्शन' भी करूंगा. बता दें कि यहां राज्यपाल शासन लागू होने के बाद गृहमंत्री का यह पहला दौरा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement