Advertisement

मेनका गांधी ने कहा- छेड़छाड़ की घटनाओं के लिए हमारी फिल्में जिम्मेदार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिल्मों में रोमांस की शुरुआत छेड़छाड़ से होती है. एक व्यक्ति और उसके दोस्त महिला को घेर लेते हैं और आगे-पीछे चलते हैं, उसको नीचा दिखाते हैं, उसे अनुचित तरीके से छूते हैं और फिर बाद में वह महिला उसके प्यार में पड़ जाती है.

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी
लव रघुवंशी
  • पणजी,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा के लिए बॉलिवुड को जिम्मेदार ठहराया है. मेनका गांधी ने कहा कि हिंदी और क्षेत्रीय फिल्मों में रोमांस की शुरुआत छेड़छाड़ से ही होती है. मेनका ने शुक्रवार को गोवा फेस्ट 2017 में ये बात कही.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिल्मों में रोमांस की शुरुआत छेड़छाड़ से होती है. एक व्यक्ति और उसके दोस्त महिला को घेर लेते हैं और आगे-पीछे चलते हैं, उसको नीचा दिखाते हैं, उसे अनुचित तरीके से छूते हैं और फिर बाद में वह महिला उसके प्यार में पड़ जाती है.

Advertisement

इस दौरान मेनका ने फिल्म और विज्ञापन बिरादरी से महिलाओं की बेहतर तस्वीर दिखाने का आग्रह किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement