Advertisement

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फिर से पकड़ेगी रफ्तार, सरकार जल्द करेगी बड़े ऐलान

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से प्रोडक्शन का कुछ काम शुरू किया गया है. मगर कोरोना के बढ़ते आंकड़ों की वजह से फिर से काम जरा थम सा गया है. इसी संदर्भ में केंद्र सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

कोविड-19 महामारी से दुनिया लड़ रही है. भारत में 3 महीने तक चले लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी पूरी तरह से बंद कर दी गई. मगर देशभर में जबसे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है तबसे धीरे-धीरे शूटिंग का काम भी होना शुरू हो गया है. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बारे में संकेत दिए हैं कि जल्द ही मनोरंजन से जुड़े हर क्षेत्र में काम बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement

किसी फिल्म की शूटिंग रुकने से काफी लोग प्रभावित होते हैं. अब अगर पूरी की पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ही रुक जाए तो इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ जाती है. कलाकारों और मनोरंजन जगत के लोगों के मौजूदा हालात को देखते हुए अब सरकार ने फैसला लिया है कि धीरे धीरे हर क्षेत्र में काम वापस पटरी पर आएगा.

बॉलीवुड के लिए कैसे रहे साल के 6 महीने? कोरोना ने रोकी करोड़ों की कमाई

सुशांत के घर पर नहीं लगा था CCTV कैमरा, पुलिस ने जब्त की बिल्डिंग की फुटेज

FICCI फ्रेम्स के 21वें संस्करण में केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- फिल्म मेकिंग की प्रक्रिया फिर से शुरू होने के बाद एक ठहराव की स्थिति में आ गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े इसका कारण हैं. मगर हम कई सारी ऐसी योजनाओं के साथ आ रहे हैं जिससे मनोरंजन जगत के हर क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा. फिल्म, टीवी सीरियल, को-प्रोडक्शन, एनिमेशन और गेमिंग जैसे क्षेत्र इसमें शामिल हैं. हम इस विषय में जल्द ही ऐलान करेंगे.

Advertisement

जल्द सरकार लेगी बड़ा कदम

बता दें कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से प्रोडक्शन का कुछ काम शुरू किया गया है. मगर कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों की वजह से फिर से काम जरा थम सा गया है. इसी संदर्भ में केंद्र सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement