
देश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को यूजीसी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने योग दिवस को अधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है.
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की ओर से सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को जारी निर्देश में सुनिश्चित करने को कहा है कि योग पर प्रमोशनल फिल्मों का प्रदर्शन किया जाए और इसके बारे में चर्चा की जाए.
पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 69वीं बैठक में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महासभा में अपने संबोधन में इसका प्रस्ताव रखा था.
यूजीसी ने बयान में कहा कि सरकार ने प्रस्ताव को प्रभावी तरीके से लागू करने का निर्णय लिया है. इसलिए अपील की जाती है कि सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाएं.