
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कुंभ मेले का LOGO जारी कर दिया. भगवा गोले में कई प्रतीक चिन्हों को समेटे कुंभ का ये LOGO मेले के आयोजन के 1 साल से ज्यादा पहले ही जारी कर दिया है.
योगी सरकार अगले एक साल में कुंभ मेले के LOGO को देश और दुनिया में लोकप्रिय बना देना चाहती है, ताकि एक LOGO से ही कुंभ की पहचान हो जाए.
यह LOGO सरकार के तमाम प्रचार सामग्रियों का हिस्सा होगा. सभी आधिकारिक चिट्ठियों पर, लेटर हेड पर साथ ही गवर्मेंट कम्युनिकेशन के तमाम कागजों पर भी यही LOGO लगा होगा. जिस तरह केंद्र सरकार ने दीनदयाल शताब्दी वर्ष के LOGO को प्रचारित-प्रसारित किया है, ठीक उसी तर्ज पर कुंभ का LOGO भी योगी सरकार अपने काम काज के दस्तावेजों पर चिपकाएगी.
2019 जनवरी में योगी सरकार प्रयाग यानी इलाहाबाद में लगने वाले मेले को बड़े आयोजन के तौर पर मनाने की तैयारी कर रही है. मंगलवार शाम राज भवन में हुए कार्यक्रम पहली बार कुंभ के लिए LOGO और शुभंकर जारी किया गया है.
भगवा गोले के बीच में बनाया गया LOGO कुंभ में सरकार के प्रतीक के तौर पर होगा. इस LOGO में भगवा गोले के भीतर ||सर्व सिद्धि प्रद:कुंभ:|| श्लोक लिखा गया है. इसके अलावा कई प्रतीक चिन्ह बनाए गए हैं, जिसमें स्नान करते साधु, मंदिरों की श्रृंखला, नदी गंगा नदी की तस्वीर, कलश पर नारियल भी बना हैं.
अगले एक साल से ज्यादा तक ये LOGO कैम्पेन के तौर पर चलेगा, साल 2019 के जनवरी फरवरी में अर्धकुंभ का महीना आएगा, जिसकी तैयारी अभी से जोर शोर चल रही है.