Advertisement

अजगर पालने के शौकीन बिहार के बाहुबली अनंत सिंह

कानून की किताब में शायद ही कोई ऐसी धारा बची हो जिसके तहत अनंत सिंह के नाम पर केस दर्ज न हो. अनंत सिंह पर ढाई दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. इनमें कत्ल, अपहरण, फिरौती, डकैती और बलात्कार जैसे तमाम संगीन मामले शामिल हैं. अकेले सिर्फ बिहार के बाढ़ थाने में ही कुल 23 संगीन मामले दर्ज हैं. ये बात दीगर है कि अनंत सिंह अपने रसूख से इनमें से कई मामलों में बरी हो चुके हैं.

जेडीयू विधायक अनंत सिंह पर ढाई दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. जेडीयू विधायक अनंत सिंह पर ढाई दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं.
aajtak.in
  • पटना,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

राजनीति और अपराध एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं. तभी तो चुनाव में बाहुबलियों और दबंगों की ओट में नेता वोट से अपनी झोली भर लेते हैं. जिसके पास जितना बड़ा बाहुबल होता, वो चुनाव में उतना ही सफल माना जाता है. वैसे बिहार में तो बाहुबलियों का शुरू से ही बोलबाला रहा है. चाहे सिवान के शहाबुद्दीन हो या लालू यादव के साले साधु यादव, इनके जुर्म की कहानियां पूरे देश में कुख्यात हैं. इनदिनों बिहार चुनाव चरम पर है. ऐसे में aajtak.in बाहुबलियों पर एक सीरिज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है मोकामा से जेडीयू विधायक अनंत सिंह की कहानी.

Advertisement

कानून की किताब में शायद ही कोई ऐसी धारा बची हो जिसके तहत अनंत सिंह के नाम पर केस दर्ज न हो. अनंत सिंह पर ढाई दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. इनमें कत्ल, अपहरण, फिरौती, डकैती और बलात्कार जैसे तमाम संगीन मामले शामिल हैं. अकेले सिर्फ बिहार के बाढ़ थाने में ही कुल 23 संगीन मामले दर्ज हैं. ये बात दीगर है कि अनंत सिंह अपने रसूख से इनमें से कई मामलों में बरी हो चुके हैं.

लोगों के बीच 'छोटे सरकार' के नाम से चर्चित अनंत सिंह इनदिनों पटना के बेऊर जेल में बंद है. मर्सिडीज से लेकर बग्घी तक की सवारी करने वाले अनंत को हत्या और अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मामला चार युवकों के अपहरण और उनमें से एक की हत्या का है. बीते 17 जून को पटना के बाढ़ में चार युवकों ने एक महिला से छेड़छाड़ कर दी. आरोप है कि अनंत के इशारे पर उनके गुर्गों ने चारों युवकों को अगवा कर लिया था.

Advertisement

उनमें से एक युवक की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई थी. अगले दिन उसका शव जंगल में पड़ा मिला था. इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बाकी तीनों अपहृत युवकों को भी बरामद कर लिया था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि विधायक ने चारों युवकों को सबक सिखाने का आदेश दिया था, लेकिन वे बाकी युवकों को मारते इससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में रघुराज: जानिए, दबंग राजा की 10 दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें- बाहुबलीः बिहार के माफिया डॉन शहाबुद्दीन की दास्तान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement