सेक्स और सियासत का जब-जब कॉकटेल हुआ है, तब-तब हंगामा बरपा है. दोस्ती, महत्वाकांक्षा, मोहब्बत और जुनून के दरमियान जब शक पैदा होता, तो साजिश होती है. दुनियाभर में सियासी हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर कोई सेक्स स्कैंडल की गिरफ्त में आया है. aajtak.in सेक्स स्कैंडल की ऐसी ही घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है बिग बॉस फेम अभिनेता अश्मित पटेल और बंगाली बाला रिया सेन की कहानी.
- बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सुचित्रा सेन की पोती और मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन और अभिनेत्री अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल के अश्लील एमएमएस ने तहलका मचा दिया था.
- 2007 में बिग बॉस-4 में शिरकत कर चुके अश्मित पटेल और रिया सेन का अफेयर इंटरनेट पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया था.
- यह वीडियो एक होटल के कमरे में शूट किया गया था. 90 सेकेंड के इस वीडियो में इस जोड़े को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. हालांकि दोनों इसे फर्जी बताया था.
- दोनों का बीच अफेयर की अफवाह 2005 से ही आने लगी थी, जब इन दोनों ने वासु भगनानी की फिल्म सिलसिले में साथ काम किया था.
- कहा जाता है कि अश्मीत ने अपनी पहचान बनाने के लिए इस वीडियो को अपलोड किया था. उस समय तक रिया सेन बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम बन चुकी थी.
- इस वीडियो के लीक होने पहले अश्मीत इंतेहां, मर्डर, नजर, सिलसिल, फाइटर क्लब जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके थे. बड़े पर्दे पर उन्हें आखिरी बार जय हो में देखा गया.
- अश्मीत अवारा पागल दीवाना, राज और आप मुझे अच्छे लगने लगे जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं.
- वह मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन-4 में भी शिरकत कर चुके हैं. वहां पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक के साथ संबंध भी सुर्खियों में रहा था.
- रिया सेन ने अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के रूप में की थी. इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. 2016 में उनकी फिल्म डार्क चॉकलेट रिलीज हुई थी.