Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की जिंदगी और क्रिकेटिंग करियर से जुड़ी अनकही बातें...

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज ने महज 25 वर्ष की उम्र में क्रिकेट जगत में खूब नाम कमा लिया था. 30 नवंबर 1988 को न्यू साउथ वेल्स के मैक्सविल में जन्में इस क्रिकेटर ने अपने छोटे से क्रिकेटिंग करियर में कुछ ऐसी उपलब्धियां हासिल कीं जो और कोई क्रिकेटर नहीं कर सका.

File photo: फिलिप ह्यूज File photo: फिलिप ह्यूज
नमिता शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज ने महज 25 वर्ष की उम्र में क्रिकेट जगत में खूब नाम कमा लिया था. 30 नवंबर 1988 को न्यू साउथ वेल्स के मैक्सविल में जन्मे इस क्रिकेटर ने अपने छोटे से क्रिकेटिंग करियर में कुछ ऐसी उपलब्धियां हासिल कीं जो और कोई क्रिकेटर नहीं कर सका. 27 नवंबर 2014 को सेंट विंसेंट हॉस्पिटल में जब ह्यूज ने दम तोड़ा तो पूरे क्रिकेट जगत को गहरा सदमा लगा.

Advertisement

25 नवंबर को ह्यूज को घरेलू मैच के दौरान बाउंसर गेंद सिर में लगी थी, जिसके बाद वो मैदान पर ही गिर पड़े. इसके बाद से उन्हें कभी भी पूरी तरह होश नहीं आया और दो दिन मौत से लड़ाई लड़ने के बाद वो जिंदगी हार गए. कम ही समय में ह्यूज ने क्रिकेट जगत में काफी नाम कमा लिया था.

ह्यूज की जिंदगी और क्रिकेटिंग करियर से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आप जानते हों-

- ह्यूज का जन्म न्यू साउथ वेल्स के मैक्सविल में हुआ था. उनके पिता ग्रेग बनाना फार्म चलाते थे. उनकी मां विर्जीनिया इटलियन हैं. ह्यूज जब स्कूल से लौट के आते थे तो उनके पिता घर के पिछले हिस्से में उनके लिए बॉलिंग करते थे. कुछ समय बाद ग्रेग ने ह्यूज के लिए बॉलिंग मशीन खरीद दी थी.

Advertisement

- ह्यूज ने महज 12 वर्ष की उम्र में मैक्सवेल आरएसएल क्रिकेट क्लब टीम के लिए क्लब क्रिकेट में डेब्यू किया. ह्यूज अपने से उम्र और एक्सपीरिएंस में काफी बड़े लोगों के साथ खेले.

- नवंबर 2007 में ह्यूज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड माइकल क्लार्क के नाम था. ह्यूज जिस समय फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने उतरे उस समय उनकी उम्र 18 वर्ष थी और 10 दिन बाद उनका 19वां जन्मदिन होता.

- मैथ्यू हेडन को रिप्लेस करते हुए ह्यूज ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले 408वें खिलाड़ी बने. 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया. जोहांसबर्ग में खेले गए इंटरनेशनल करियर के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में ह्यूज ने हाफ सेंचुरी जड़ी. इसके बाद दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने सेंचुरी ठोकी. ऐसा करने वाले ह्यूज सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने.

- ह्यूज ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और अपने पहले ही वनडे में उन्होंने सेंचुरी ठोकी. ऐसा करने वाले ह्यूज पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने. ह्यूज ने 112 रनों की शानदार पारी खेली थी.

- 29 जुलाई 2014 को ह्यूज ने लिस्ट ए गेम में डबल सेंचुरी ठोकी. ऐसा करने वाले ह्यूज पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से 202 रनों की पारी खेली.

Advertisement

- ह्यूज वैसे तो पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के चहीते थे, लेकिन कप्तान माइकल क्लार्क और डेविड वार्नर उनके सबसे अच्छे दोस्तों में शुमार थे.

- ह्यूज सातवें सबसे कम उम्र में मरने वाले टेस्ट क्रिकेटर बने. निधन के समय ह्यूज की उम्र 25 वर्ष थी. इतना ही नहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेटरों में ह्यूज दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका निधन हुआ. इससे पहले वेस्टइंडीज के रुनाको मार्टोन एकमात्र ऐसे क्रिकेटर थे.

- ह्यूज जिस घरेलू मैच के दौरान चोटिल हुए और जिससे उनका निधन हुआ उसमें वो 63 रन बनाकर नॉटआउट थे. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 138 नॉटआउट, टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 87 नॉटआउट, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 243 नॉटआउट और लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 202 नॉटआउट है. इसीलिए ह्यूज के लिए कहा जा रहा है कि वो भले ही इस दुनिया में न हों लेकिन हमेशा नॉटआउट रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement