Advertisement

वेश्याओं का कत्ल कर लाश संग हैवानियत करता था ये दरिंदा

आज से करीब 128 साल पहले विक्टोरियन इंग्लैंड में सीरियल किलर जैक द रिपर का खौफ कायम था. वह एक बेहद खौफनाक हत्यारा था, जो नशे में धुत्त वेश्याओं को ही अपना शिकार बनाता था.

सीरियल किलर जैक द रिपर सीरियल किलर जैक द रिपर
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं ब्रिटेन के कुख्यात सीरियल किलर जैक द रिपर के बारे में, जो वेश्याओं को मारकर उनकी लाश के साथ हैवानियत करता था.

सीरियल किलर जैक द रिपर की खौफनाक दास्तान

- आज से करीब 128 साल पहले विक्टोरियन इंग्लैंड में सीरियल किलर जैक द रिपर का खौफ कायम था.
- वह एक बेहद खौफनाक हत्यारा था, जो नशे में धुत्त वेश्याओं को ही अपना शिकार बनाता था.
- वह कहां से आता था और कहां गायब हो जाता था, ये आज तक कोई नहीं जान सका, दावे बहुत किए गए.
- 1888 में इस हत्यारे ने पांच वेश्याओं का कत्ल करके उनकी लाश से हैवानियत की थी.
- 31 अगस्त, 1988. उसने अपना पहला शिकार किया. वह मेरी एन निकोलस थी.
- वह महिलाओं हत्या करके उनके शरीर के अंदरूनी अंगों का काटकर बाहर निकाल लेता था.
- उसने कई वेश्याओं के प्राइवेट पार्ट चाकुओं से गोद डाला. उनके गर्भाशय, किडनी और दिल आदि निकाल लिए.
- इंग्लैंड के व्हाइट चैपल शहर में उसका खौफ बहुत ज्यादा था. रात को महिलाएं अकेले घर से निकलती नहीं थी.
- व्हाइट चैपल में एक हत्या के बाद घटना स्थल पर रानी विक्टोरिया खुद को नहीं रोक सकी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement