Advertisement

उन्मुक्त और विनय कुमार आईपीएल 2015 में होंगे मुंबई इंडियंस का हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2015 में विनय कुमार और उन्मुक्त चंद मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. मुंबई इंडियंस ने छह अक्टूबर से शुरू हुई पहली ट्रेडिंग विंडो के तहत राजस्थान रायल्स के उन्मुक्त चंद और कोलकाता नाइटराइडर्स के आर विनयकुमार को अपनी टीम से जोड़ा है.

उन्मुक्त और विनय कुमार (फाइल फोटो) उन्मुक्त और विनय कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:55 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2015 में विनय कुमार और उन्मुक्त चंद मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. मुंबई इंडियंस ने छह अक्टूबर से शुरू हुई पहली ट्रेडिंग विंडो के तहत राजस्थान रायल्स के उन्मुक्त चंद और कोलकाता नाइटराइडर्स के आर विनयकुमार को अपनी टीम से जोड़ा है.

आईपीएल 2015 सत्र के लिए पहली ट्रेडिंग विंडो पिछले महीने खुलने के बाद मुंबई इंडियंस ने माइकल हस्सी और प्रवीण कुमार को रिलीज कर दिया और अब ये दोनों आईपीएल 2015 की खिलाड़ियों की नीलामी में प्रवेश कर सकते हैं. बीसीसीआई के मुताबिक, पहली विंडो 12 दिसंबर को बंद होगी.

Advertisement

इस बीच आईपीएल संचालन परिषद ने मंगलवार को अगले साल के टूर्नामेंट की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. 2015 का आईपीएल आठ अप्रैल से 24 मई के बीच खेला जाएगा. संचालन परिषद ने 2016 और 2017 सत्र के टूर्नामेंट की तारीख भी घोषित की. आईपीएल-2016 जहां आठ अप्रैल से 29 मई के बीच खेला जाएगा वहीं आईपीएल 2017 पांच अप्रैल से 21 मई के बीच होगा.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement