Advertisement

उन्नाव गैंगरेप: दिनभर पूछताछ के बाद सीबीआई ने आरोपी विधायक को गिरफ्तार किया

कुलदीप सिंह सेंगर मामले में सीबीआई की दो टीमें जांच में जुटी हुई हैं. 5 अधिकारियों की टीम कुलदीप सेंगर से पूछताछ कर रही है, जबकि 7 अधिकारियों की टीम उन्नाव में पीड़ित परिवार, डाक्टरों, पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर रही है.

रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर
शिवेंद्र श्रीवास्तव/आशुतोष कुमार मौर्य
  • लखनऊ,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

उन्नाव गैंगरेप मामले की जांच मिलते ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को तड़के BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में ले लिया था. दिनभर की कड़ी पूछताछ के बाद रात में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. सुबह 5 बजे से ही कुलदीप सेंगर से पूछताछ चल रही थी. लखनऊ सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच यूनिट के एसपी राघवेंद्र वत्स इस सीबीआई टीम को लीड कर रहे हैं.

Advertisement

कुलदीप सिंह सेंगर मामले में सीबीआई की दो टीमें जांच में जुटी हुई हैं. 5 अधिकारियों की टीम कुलदीप सेंगर से पूछताछ कर रही है, जबकि 7 अधिकारियों की टीम उन्नाव में पीड़ित परिवार, डाक्टरों, पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर रही है.

सीबीआई की पूछताछ में माखी पुलिस भी घेरे में है. सीबीआई की एक टीम माखी थाने पहुंची है, यहां पर पुलिस की भूमिका की जांच की जाएगी. सीबीआई के चार अफसर माखी थाने पहुंचे हैं. एक इंस्पेक्टर सहित कुल चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है.

CBI ने पूछताछ में अब तक कुलदीप सेंगर से ये सवाल पूछे -:

- दिनभर पूछताछ करने के बाद रात में सीबीआई ने आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया है.

- सीबीआई ने अभी तक पूछताछ में कुलदीप सिंह सेंगर से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है.

Advertisement

- सीबीआई ने उस ऑडियो का भी जिक्र किया हैं, जिसमें कुलदीप सेंगर पीड़िता के चाचा से मामले को खत्म करने के लिए कहा था.

- मामले में वांटेड शशि सिंह के बारे में कुलदीप सिंह से पूछा गया कि शशि सिंह कौन है और उसको वह कैसे जानते हैं?

- कुलदीप सेंगर से सीबीआई ने पूछा कि वह पीड़ित परिवार को कैसे जानते हैं और कब से और किस वजह से दोनों परिवारों के बीच मतभेद शुरू हुए?

- क्या मारपीट की घटना के बाद कुलदीप सेंगर ने उन्नाव के SP पुष्पांजलि और माखी थाने के थानेदार एके सिंह से कोई बातचीत की थी?

निर्भया से कठुआ-उन्नाव तक, नहीं बदले हालात

- इस दौरान कुलदीप ने किस-किस अधिकारी या मंत्री से बातचीत की?

- मारपीट के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए पीड़िता के पिता पप्पू सिंह से बेहोशी की हालत में जबरदस्ती स्टेटमेंट पर अंगूठे का निशान लिए जाने के बारे में वह क्या जानते हैं?

- क्या पीड़िता का कुलदीप सेंगर के घर आना जाना था?

- पीड़िता द्वारा लगाए रेप के आरोप की जानकारी कुलदीप सेंगर को कब और किस तरह से हुई और उन्होंने उसके बाद क्या किया?

- कुलदीप द्वारा राजनीतिक साजिश की बात पर सीबीआई ने उन लोगों या नेताओं के नाम पूछे, जो उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं.

Advertisement

- क्या उन्नाव जेल में काम करने वाले फूड सप्लायर और जेल अधिकारी कुलदीप के रिश्तेदार हैं. क्या कुलदीप ने उन लोगों से कोई बातचीत की थी?

उन्नाव मामले की INSIDE STORY

- मारपीट की घटना के बाद पीड़ित पिता के खिलाफ शिकायत किसके कहने पर लिखवाई गई?

- पीड़ित के पिता की पिटाई क्या कुलदीप या अतुल के कहने पर की गई थी?

- पीड़िता के पिता की मौत की खबर उन्हें कब मिली और फिर उन्होंने क्या किया?

- मारपीट की घटना के बाद विधायक एनेक्सी किससे और क्यों मिलने गए थे?

सीबीआई ने अभी तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्हें पूछताछ करने के लिए लखनऊ लाया गया है. वहीं अशोक भदौरिया (निलंबित SO माखी), हल्का पुलिस चौकी इंचार्ज केपी सिंह, चार सस्पेंड सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. सीबीआई आज ही विधायक को कोर्ट में पेश कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement