Advertisement

एयर इंडिया की जिद, वीडियो वायरल

एयर इंडिया की असंवेदनशीलता का एक प्रदर्शन हाल ही में देखने को मिला. एयर इंडिया के स्टाफ ने यात्रियों को एंट्री देने से इनकार कर दिया, क्योंकि यात्री उड़ान से 55 मिनट पहले पहुंचे, जबकि एयर इंडिया ने 45 मिनट पहले पहुंचने कहा था.

एयर इंडिया कर्मचारियों की यात्र‍ियों के साथ बहस एयर इंडिया कर्मचारियों की यात्र‍ियों के साथ बहस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

एयर इंडिया की असंवेदनशीलता का एक प्रदर्शन हाल ही में देखने को मिला. एयर इंडिया के स्टाफ ने यात्रियों को एंट्री देने से इनकार कर दिया, क्योंकि यात्री उड़ान से 55 मिनट पहले पहुंचे, जबकि एयर इंडिया ने 45 मिनट पहले पहुंचने को कहा था.

द लॉजीकल इंडियन ने अपने फेसबुक पेज पर यह वीडियो शेयर भी किया और पोस्ट होने के साथ ही वीडियो वायरल भी हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों की तमाम कोशिशों के बाद भी एयर इंडिया स्टाफ उनकी कोई मदद नहीं करता है. यात्रियों के मुताबिक, एयर इंडिया की ओर से मैसेज आया कि यात्रियों को 45 मिनट पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना है.

Advertisement

यात्रियों की तमाम अपील और तर्क के बावजूद अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए किसी भी सुनवाई से इनकार किया. यात्रियों ने रीफंड की भी बात की या फिर उन्हें ठहराने की व्यवस्था देने की, लेकिन अधिकारियों ने यात्रियों की एक भी नहीं सुनी. उनमें से यात्री ने उन्हें बताया कि उनकी मां आईसीयू में है पर फिर भी एयर इंडिया के कर्मचारियों के कान में जूं तक‍ नहीं रेंगी.

आप भी देखे एयर इंडिया की असंवेदनशीलता का ये पूरा वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement