Advertisement

फॉयल पेपर के जरा हटके इस्तेमाल

किचन में फॉयल पेपर अक्सर खाना पैक करने के काम आता है. लेकिन इसे और भी कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है. जानिए कुछ ऐसे ही अलग व अनूठे तरीकों के बारे में.

Aluminium foil Aluminium foil
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

किचन में फॉयल पेपर अक्सर खाना पैक करने के काम आता है. लेकिन इसे और भी कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है. जानिए कुछ ऐसे ही अलग व अनूठे तरीकों के बारे में.

1. आप चाहे तो फॉयल पेपर को किचन कैबिनेट के किनारों पर लगा सकते हैं. इससे यहां तेल के दाग नहीं जम पाएंगे.

2. ग्रिल की सफाई करने के लिए भी एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे ग्रिल पर जमी धूल आसानी से हट जाएगी.

Advertisement

3. अगर आप अपने पसंदीदा पिज्जा और पाई को दोबारा गर्म करने से इसलिए डरते हैं कि कहीं वह जल न जाए तो एल्युमिनियम फॉयल आपके इस डर का समाधान है. पिज्जा या पाई को एल्युमिनियम फॉयल में रखकर गर्म करें. ये जलेंगे नहीं.

4. अगर आपके बर्तन बुरी तरह जल गए हैं और आपके पास स्टील स्क्रब नहीं है तो एल्युमिनियम फॉयल का गोला बनाकर इससे भी जले बर्तन साफ किए जा सकते हैं.

5. बगीचे में लगे फलों को पक्षि‍यों से बचाना है तो फॉयल पेपर की कुछ कतरनों को पेड़ पर टांग दीजिए. ऐसा करने से पक्षी डर जाएंगे और फल को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement