जानिए, यूपी के नए कानून यूपीकोका की 7 बड़ी बातें

उत्तर प्रदेश में बदमाशों और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए योगी सरकार मकोका की तर्ज पर यूपीकोका (UPCOCA) लाने की तैयारी कर रही है. विधानसभा के आगामी सत्र में इसका मसौदा पेश किया जाएगा. जहां कैबिनेट ने इस कानून को मंजूरी दिलाई जाएगी. यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से ही शुरू हो रहा है.

Advertisement
आगामी सत्र में इस कानून को कैबिनेट से पास कराया जाएगा आगामी सत्र में इस कानून को कैबिनेट से पास कराया जाएगा

परवेज़ सागर

  • लखनऊ,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

उत्तर प्रदेश में बदमाशों और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए योगी सरकार मकोका की तर्ज पर यूपीकोका (UPCOCA) लाने की तैयारी कर रही है. विधानसभा के आगामी सत्र में इसका मसौदा पेश किया जाएगा. जहां कैबिनेट ने इस कानून को मंजूरी दिलाई जाएगी. यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से ही शुरू हो रहा है. जानिए, यूपीकोका की सात बड़ी बातें-

Advertisement

1- प्रदेश में गुंडागर्दी और संगठित अपराधियों के खिलाफ इसके तहत कार्रवाई की जाएगी.

2- संगठित अपराध की श्रेणी में रंगदारी और ठेकेदारी में गुंडागर्दी को भी शामिल किया गया है.

3- गैरकानूनी तरीके से कमाई गई संपत्ति भी इस कानून के दायरे में शामिल होगी. ऐसी संपत्ति को जब्त भी किया जा सकता है.

4- यूपीकोका से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें बनाई जाएंगी.

5- यूपीकोका के मामलों की निगरानी उत्तर प्रदेश के गृह सचिव खुद करेंगे.

6- मंडल स्तर पर कमिश्नर या पुलिस महानिरीक्षक की संस्तुती पर इस तरह के मामले दर्ज किए जाएंगे.

7- यूपीकोका का मसौदा उन सभी राज्यों में गहन स्टडी के के बाद किया गया है, जहां इस तरह के कानून पहले से लागू हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement