Advertisement

UP: टेरर एंगल से ट्रेन हादसे की जांच, मुजफ्फरनगर पहुंची ATS टीम

एटीएस फिलहाल इस हादसे की बारीकी से जांच कर रही है. एटीएस टीम पता लगा रही है कि क्या यह एक सामान्य हादसा है या फिर साजिशन इस घटना को अंजाम दिया गया है.

ATS कर रही है इस हादसे के टेरर लिंक की जांच ATS कर रही है इस हादसे के टेरर लिंक की जांच
राहुल सिंह
  • मुजफ्फरनगर,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर के पास खतौली में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 23 लोगों की मौत और 90 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसे की जानकारी मिलते ही टेरर लिंक की आशंका के चलते यूपी एटीएस भी मामले की जांच में जुट गई है.

ATS कर रही है टेरर लिंक की जांच

Advertisement

एटीएस फिलहाल इस भयानक रेल हादसे की बारीकी से जांच कर रही है. एटीएस टीम पता लगा रही है कि क्या यह एक सामान्य हादसा है या फिर साजिशन इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताते चलें कि इससे पहले भी कई बार भारतीय रेल आतंकियों के निशाने पर रही है.

रेलवे ट्रैक पर रखा था IED

हाल ही में बिहार में भी ट्रेन को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने रेलवे ट्रैक पर IED का इस्तेमाल किया था. हालांकि इस हमले की साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया था. दुबई से पकड़े गए नेपाल मूल के आतंकी शमसुल हुदा ने भी भारत में रेलवे को नुकसान पहुंचाते हुए रची जा रही आतंकी साजिशों का खुलासा किया था.

शमसुल हुदा ने खोले थे कई राज

शमसुल हुदा ने एजेंसियों को बताया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में आतंकी हमलों के लिए अब भारतीय रेलवे को निशाना बना रही है. दरअसल बिहार के घोड़ासहन में इससे पहले हुदा के गुर्गों ने रेलवे ट्रैक पर बम रखा था लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इस साजिश को विफल कर दिया था.

Advertisement

ट्रायल था ट्रेन में बम ब्लास्ट

वहीं इसी साल कानपुर में भी ट्रेन में कम तीव्रता वाले ब्लास्ट की खबरें आईं थीं. इस हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था. हमले की साजिश रचने वाले आतंकियों ने एटीएस को बताया था कि यह ब्लास्ट ट्रायल के तौर पर किया गया था. इन आतंकियों का लिंक आतंकी संगठन आईएस के खुरासान मॉड्यूल से था.

क्या है मामला

ट्रेन हादसा शनिवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ है. ट्रेन नंबर-18477 पुरी-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी. अचानक ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा खतौली के रिहाइशी इलाके में हुआ है. हादसा इतना भयावह है कि ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे लोगों के घरों पर चढ़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली से NDRF और डॉग स्क्वॉड टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement