Advertisement

UP: वसूली कर रही पुलिस टीम के खिलाफ छापेमारी, IPS अफसर घायल

पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों ने हिमांशु कुमार के साथ रेड मारने गए दल पर ही हमला बोल दिया, जिससे आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार के हाथ और पैरों में फ्रैक्टर आ गया है.

पुलिसकर्मियों ने ही कर दिया IPS अधिकारी पर हमला पुलिसकर्मियों ने ही कर दिया IPS अधिकारी पर हमला
पुनीत शर्मा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • बांदा,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में बालू लादकर ले जा रही ट्रकों से पुलिस द्वारा लगातार अवैध वसूली का मामला हाई लेवल पर पहुंच गया है. DGP ने आज दो सीनियर IPS अधिकारियों को लखनऊ से बांदा भेज वसूली कर रही पुलिस टीम को रंगे हाथ दबोच लिया. हालांकि कार्रवाई के दौरान IPS अधिकारी हिमांशु कुमार का पैर फ्रैक्चर हो गया.

पुलिस ने बताया कि इस छापेमारी की भनक बांदा के SP तक को नहीं लगने दी गयी थी और टीम में दूसरे जिलों के पुलिसकर्मियों को रखा गया था. डीजीपी ने दो सीनियर अधिकारियों हिमांशु कुमार और मोहित गुप्ता को यह कमान सौंपी, जिन्होंने आज सुबह बांदा के गिरवां थाने के पास ट्रकों से वसूली कर रहे सिपाहियों और उनके प्राइवेट लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

Advertisement

बांदा की SP शालिनी ने बताया कि सीधे डीजीपी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई, जिसमें आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है. इस पूरे मामले में गिरवां के थाना इंचार्ज और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

दरअसल बांदा में मौरंग के अवैध खनन और उसके परिवहन की लगातार शिकायतें आती रही हैं. ट्रकों से अवैध वसूली कर पुलिस थाने अपनी जेबें भरते रहे हैं. पुलिस रातभर प्राइवेट लोगों से प्रति ट्रक एक-एक हजार रुपये की वसूली करवाती है.

ऐसी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने आईपीएस हिमांशु कुमार और मोहित गुप्ता की कमान में एक पुलिस दल बांदा भेजा. जिसने गिरवां थाने के पास वसूली कर रहे सिपाही और प्राइवेट लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement