Advertisement

यूपी: स्वाति सिंह से अस्पताल जाकर मिले केशव प्रसाद मौर्य, टिकट देने के सवाल पर साधी चुप्पी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को लखनऊ में पार्टी से निष्कासित दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति से अस्पताल में जाकर मुलाकात की. स्वाति की 2 दिन पहले अचानक तबीयत खराब हो गई थी और तब से वे अस्पताल में भर्ती हैं.

स्वाति सिंह से उनका हाल-चाल जानते केशव प्रसाद मौर्य स्वाति सिंह से उनका हाल-चाल जानते केशव प्रसाद मौर्य
अभिषेक रस्तोगी/रोहित गुप्ता
  • लखनऊ,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को लखनऊ में पार्टी से निष्कासित दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति से अस्पताल में जाकर मुलाकात की. स्वाति की 2 दिन पहले अचानक तबीयत खराब हो गई थी और तब से वे अस्पताल में भर्ती हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने स्वाति से अस्पताल में उनका हाल-चाल जाना और डॉक्टरों से कहा कि उनका बेहतर इलाज करे ताकि वो जल्द स्वस्थ हो जाएं. केशव मौर्य ने स्वाति से मुलाकात को महज एक शिष्टाचार की मुलाकात बताया.

Advertisement

टिकट देने की बात पर काट गए कन्नी
स्वाति सिंह को बीजेपी से विधानसभा चुनाव का टिकट देने की चर्चा आजकल जोरों पर है, लेकिन जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से इस बारे में पूछा तो वे इस सवाल पर कन्नी काटते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि वो स्वाति का हाल जाने आए थे. केशव मौर्य ने खुलकर स्वाति सिंह की तारीफ भी की.

कौन हैं स्वाति सिंह?
स्वाति सिंह बीजेपी के नेता दयाशंकर की पत्नी है. दयाशंकर ने मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद उनको पार्टी से निकाल दिया गया था. इसके बाद बसपा ने दयाशंकर के खिलाफ बीएसपी ने लखनऊ में प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान बसपाइयों ने स्वाति के परिवार की महिलाओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था. स्वाति ने माया सहित पार्टी के 4 नेताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement