Advertisement

UP Board Exam: परीक्षा में जरूरी नहीं है आधार कार्ड

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में लिए गए फैसले को वापस ले लिया है. सरकार ने प्रदेश बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षा में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया था, लेकिन अब सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में लिए गए फैसले को वापस ले लिया है. सरकार ने प्रदेश बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षा में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया था, लेकिन अब सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है. सरकार के इस फैसले से उन परीक्षार्थियों को लाभ मिलेगा, जिन्होंने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि परीक्षार्थियों को इस बार की बोर्ड परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना जरूरी नहीं होगा. हालांकि, नए सत्र में 9वीं और 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड जरूरी रहेगा.

UP BOARD EXAM: इस वजह से परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे 50000 छात्र

गौरतलब है कि योगी सरकार के फैसले पर न सिर्फ सवाल उठ रहे थे, बल्कि परीक्षा से ठीक दो महीने पहले जारी किए गए उक्त आदेश के चलते विवाद भी शुरू हो गया था. उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा छह फरवरी से शुरू हो रही है.

UP Board Exams: यहां देखें पूरी डेटशीट और परीक्षा केंद्रों की लिस्ट

बताया जा रहा है कि योगी के कार्यकाल में हो रही पहली बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया था. श्रीवास्तव के मुताबिक, हालांकि इस बार नकल रोकने के लिए बोर्ड ने कई सख्त कदम उठाए हैं. इसके तहत जहां सेंटर्स का निर्धारण पहली बार पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है, वहीं सारे कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी तैयारी चल रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement